salman khan latest news

 Salman Khan

5 फ़िल्में जिनमें पुलिस बनकर भाईजान ने मचाया ग़दर

salman khan news

सलमान खान के घर हाल ही में गैंगस्टर और गोलियों की न्यूज़ से तो आप वाकिफ होंगे ही। लेकिन फ़िल्मी दुनिया में सलमान खान कई बार गैंगस्टर्स के ऊपर भारी पड़ते नज़र आये हैं।

NewsOTT

salman khan movies transformation

आइये बताते हैं 5 ऐसी फ़िल्में जिनमें सलमान खान ने गैंगस्टर्स को धूल चटा दी थी।

NewsOTT

garv the pride

सलमान खान की फिल्म गर्व आज भी लोगों को याद है। जिस्मने एक ईमानदार पुलिस वाले का रोल किया था। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 14 करोड़ कमा डाले थे।

गर्व (2004)

NewsOTT

वांटेड फिल्म और उसका आखिरी सीन आज भी आपको याद होगा। गैंगस्टर के भेष में छुपे सलमान असल में पुलिस वाले होते हैं और अंत में गैंगस्टर की हड्डियां तोड़ देते हैं।

वांटेड (2009) 

NewsOTT

चुलबुल पांडे के किरदार को कोई कैसे भूल सकता है। फिल्म सुपरडुपर हिट हुई थी और बॉक्स ऑफिस पर 141 करोड़ से अधिक  की कमाई की थी।

दबंग (2010)

NewsOTT

दबंग की सीक्वल दबंग 2 और दबंग 3 में भी दर्शकों को गैंगस्टर वर्सेज सलमान खान का भरपूर एक्शन देखने को मिलता है।

दबंग 2 और दबंग 3

NewsOTT

सलमान खान की फिल्म राधे में गैंगस्टर और वॉर के साथ दर्शकों को खूब मनोरंजन देखने को मिलता है। फिल्म में सलमान खान पुलिस वाले के रोल में नज़र आते हैं।

राधे (2021)

NewsOTT

इन फिल्मों के अलावा सलमान खान की "एक था टाइगर" और "टाइगर ज़िंदा है"  और "टाइगर रिटर्न्स" में वो स्पाई का रोल निभाते हुए नज़र आते हैं, जिसमें उनका सामना कुछ ट्रेररिस्ट से होता है।

NewsOTT

सलमान खान से पहले इन 4 स्टार्स को भी मिल चुकी है जान से मारने की धमकी, यहाँ जाने नाम!

यह भी पढ़ें