मिर्जापुर सीजन 3 रिलीज डेट: अमेज़न प्राइम की सबसे पॉपुलर वेब सीरीज में शुमार मिर्जापुर के तीसरे सीजन का लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। सीजन 2 के रिलीज होने के बाद से ही दर्शक मिर्जापुर के सीजन 3 की मांग कर रहे थे। खबर है की मिर्जापुर सीरीज के तीसरे भाग को अगले साल जनवरी में रिलीज किया जा सकता है।
कब रिलीज होगी मिर्जापुर 3 और क्या है रिलीज डेट
मिर्जापुर के पहले सीजन और दूसरे सीजन को अमेज़न प्राइम पर बहुत अच्छा रिस्पांस मिलने के बाद अमेज़न प्राइम पर जल्द ही इसका तीसरा सीजन भी आने वाला है।
मिर्जापुर में रोबिन का किरदार निभाने वाले प्रियांशु ने लाइव हिन्दुस्तान से इंटरव्यू के दौरान मिर्जापुर 3 की रिलीज डेट को लेकर जानकारी दी। प्रियांशु ने बताया की सीरीज की शूटिंग पूरी हो चुकी है। फिलहाल पोस्ट प्रोडक्शन का काम चल रहा है उसी में टाइम लग रहा है। उम्मीद है की अगले साल जनवरी में यह रिलीज हो जाएगी।
हालाँकि मिर्जापुर 3 की रिलीज को लेकर अभी निर्माता या अमेज़न प्राइम की तरफ से कोई जानकारी साझा नहीं की गयी है। लेकिन Priyanshu Painyuli (मिर्जापुर में रोबिन का किरदार निभाने वाले एक्टर) की माने तो मिर्जापुर 3 के अगले साल जनवरी में रिलीज होने के आसार हैं। खैर हमें जब भी कोई नयी अपडेट मिलेगी हम आपसे साझा जरूर करेंगे। लगातार अपडेट पाने की लिए आप News OTT को फॉलो करते रहें।
Mirzapur 3 में भिड़ंगे कालीन भैया और गुड्डू पंडित
मिर्जापुर सीरीज में शुरू से ही कालीन भैया की गद्दी को लेकर लड़ाई चल रही है। पंडित परिवार के साथ मुन्ना भैया के शैतानी करने पर गुड्डू पंडित भी मुन्ना भैया और कालीन भैया के पीछे पड़ जाते हैं। मिर्जापुर के सीजन 2 में अंत में दिखाया जाता है की मुन्ना भैया मर जाते हैं।
अब कुछ फैंस यह थ्योरी भी लगा रहे हैं की शायद मुन्ना भैया सीजन 3 में वापस आएंगे। खैर मुन्ना भैया आयेंगे या नहीं यह तो नहीं पता लेकिन इतना तय है की मिर्जापुर 3 में गुड्डू पंडित और कालीन भैया की जबरदस्त लड़ाई होने वाली है।