Upcoming 6 Web Series in June: एक्शन , ड्रामा, और थ्रिलर से भरपूर होगा पूरा जून का महीना,जब OTT पर आएगी ये धमाकेदार सीरीज

Upcoming 6 Web Series in june: जून के महीने में ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होने वाली वेब सीरीज काफी दिलचस्प हैं। फैंस इनका बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इस आर्टिकल में हम आपको बताने जा रहे हैं कि जून में कौन-कौन सी वेब सीरीज रिलीज होने वाली हैं।

Upcoming 6 Web Series in june

Upcoming 6 Web Series in June: मई के महीने में कई वेब सीरीज रिलीज हुई। लेकिन एक बार फिर जून में एंटरटेनमेंट का तड़का लगने वाला है। जून के महीने में ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होने वाली वेब सीरीज काफी दिलचस्प हैं। फैंस इनका बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इस आर्टिकल में हम आपको बताने जा रहे हैं कि जून में कौन-कौन सी वेब सीरीज रिलीज होने वाली हैं।

गुल्लक सीजन 4

इस साल की सबसे चर्चित वेब सीरीज गुल्लक सीजन 4, जो ओटीटी पर धमाल मचाने वाली है, 7 जून 2024 को सोनीलिव पर रिलीज होगी। गुल्लक सीजन 4 में सभी कलाकार वही हैं। (जमील खान, गीतांजलि कुलकर्णी, वैभव राज गुप्ता और हर्ष मायर) इस सीरीज में एक नया चेहरा नजर आने वाला है जिसका नाम है हेली शाह।

कोटा फैक्ट्री सीजन 3

इसका तीसरा सीजन 3 जून 2024 को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने जा रहा है। इसके दोनों सीजन दर्शकों को काफी पसंद आए थे। इस वेब सीरीज में जितेंद्र कुमार और अहसास चन्ना के अलावा एलन खान, मयूर मोरे, रंजन राज जैसे सितारे नजर आएंगे। कोटा फैक्ट्री का निर्देशन राघव सुब्बू ने किया है।

द लीजेंड ऑफ हनुमान सीजन 4

द लीजेंड ऑफ हनुमान सीजन 4 का प्रीमियर 5 जून को डिज्नी+ हॉटस्टार पर होगा। इस एनिमेटेड सीरीज में शरद केलकर (रावण) और दमन सिंह (हनुमान) ने अपनी आवाज दी है। यह सीरीज न केवल हिंदी में बल्कि तमिल, बंगाली, मराठी और अन्य भाषाओं में भी रिलीज होगी।

गुनाह

इस सीरीज में सुरभि ज्योति और गश्मीर महाजनी एक साथ नजर आएंगे। आप इसे 3 जून को डिजनी हॉटस्टार पर देख सकते हैं।

द बॉयज़ 4

द बॉयज़ 4 का 13 जून को प्राइम वीडियो पर भव्य लॉन्च होने जा रहा है। कार्ल अर्बन, जैक क्वैड, एंटनी स्टार, एरिन मोरियार्टी, डोमिनिक मैकएलिगॉट, जेसी उशर इस सीरीज़ में अहम भूमिका निभाते नज़र आएंगे।

Read more:- Raveena Tandon and driver attacked by mob: पार्किंग विवाद बना सोशल मीडिया सेंसेशन

हाउस ऑफ ड्रैगन सीजन 2

हाउस ऑफ ड्रैगन सीजन 2 17 जून से डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज होने जा रही है। हाउस ऑफ ड्रैगन सीजन 2 की स्टार कास्ट पैडी कॉन्सिडाइन, मैट स्मिथ, एम्मा डी’आर्सी, राइज इफेंस, स्टीव टूसेंट हैं। यह सीरीज गेम ऑफ थ्रोन्स में दिखाए गए से करीब 200 साल पहले की घटनाओं को दर्शाती है।

Exit mobile version