विक्की कौशल की द ग्रेट इंडियन फैमिली बॉक्स ऑफिस पर अपने पैर ज़माने के बाद OTT पर भी आने की तैयारी में हैं। फैमिली कॉमेडी ड्रामा पर आधारित इस फिल्म को दर्शकों ने काफी प्यार दिया और जो लोग इसे थिएटर में नहीं देख पाए वो जल्द ही The Great Indian Family को OTT पर देख सकेंगे।
The Great Indian Family OTT पर कब आएगी
रिपोर्ट्स के मुताबिक विक्की कौशल की इस फिल्म के OTT Partner Amazon Prime है। मेकर्स और OTT के बिच हुई डील के मुताबिक फिल्म को थिएटर रिलीज के 2 महीने बाद OTT पर रिलीज किया जाना है। थिएटर में यह फिल्म 22 सितंबर को रिलीज हुई थी इस हिसाब से विक्की की यह फॅमिली ड्रामा नवंबर के आखिर तक हमें यह OTT पर देखने को मिल जाएगी।
क्या है द ग्रेट इंडियन फैमिली की कहानी
द ग्रेट इंडियन फैमिली फिल्म की कहानी भजन कुमार नाम के किरदार पर आधारित है जो की ब्राह्मण परिवार से तालुक रखता है। भजन कुमार को बाद में अपने बारे में एक ऐसे सच का पता चलता है जो उसकी जिंदगी में कुछ नए उतार चढ़ाव ले आता है। फिल्म की कहानी लोगों को खूब हसाती है। IMDB की तरफ से इस फिल्म 10 में से 7.4 की रेटिंग मिली है।
The Great Indian Family की स्टार कास्ट
फिल्म की स्टारकास्ट में मुख्य किरदार विक्की कौशल निभा रहे हैं। विक्की कौशल के साथ मानुषी चिल्लर, भुवन अरोरा, कुमुद मिश्रा, मनोज पाहवा, यशपाल शर्मा, सादिया सिद्दीकी, आशुतोष उज्जवल आदि भी शामिल हैं। फिल्म को विजय कृष्णा आचार्य ने डायरेक्ट किया है।
यह भी पढ़ें: मिर्जापुर सीजन 3 रिलीज डेट: जल्द लौटेंगे कालीन भैया और गुड्डू पंडित