Temptation Island अमेरिका का एक बेहद फेमस शो है। इंडिया में भी इस शो को कई लोग देखते हैं और पसंद करते हैं। इसी लोकप्रियता के कारण इंडिया में भी यह शो जल्द ही शुरू होने जा रहा है। जी हाँ, जल्द ही टेम्पटेशन आइलैंड का हिंदी रूपांतर शुरू होने वाला है।
Temptation Island India एक ऐसा शो है, जहाँ हॉट सिंगल्स एक-दूसरे के साथ रहकर ने रिश्ते बनाएंगे, अपने रिश्ते को परखते हुए कई टास्क का सामना करेंगे। शो को लेकर कई कंटेस्टेंट्स के नाम सामने आ रहे है। सूत्रों के मुताबिक Karan Wahi और उनकी एक्स गर्लफ्रेंड Uditi Singh को भी इस शो में आने के लिए अप्रोच किया गया है।
हालाँकि, अभी तक इस बात की पुष्टि नहीं हुई है। साथ ही यह भी खबर है कि टीवी एक्ट्रेस Nia Sharma को भी टेम्पटेशन आइलैंड इंडिया शो की प्रतिभागी बन सकती है। इनके अलावा Temptation Island India Contestants के रूप में उन्नति मल्हारकर और मानव छाबड़ा के नाम भी सामने आए है।
आपको बता दें कि टेम्पटेशन आइलैंड इंडिया शो की शूटिंग अलीबाग में शुरू हो चुकी है और इसका सेट बेहद ही रोमांटिक बनाया गया है। इस शो की होस्ट के रूप में टीवी एक्ट्रेस Mouni Roy के नाम की पुष्टि भी पहले ही हो चुकी है।