OTT Releases : इस साल प्यार से भरे फरवरी का महीना बीत चुका है और अब मार्च का पहला वीक शुरू हो गया है और कई बड़े वेब शो और फिल्में नेटफ्लिक्स, प्राइम वीडियो, डिज्नी प्लस हॉटस्टार, सोनी लिव और अन्य ओटीटी दिग्गजों पर रिलीज होने को तैयार है।
वेब सीरीज और फिल्मों की पावरफुल एंट्री –
अगर आप भी वेब सीरीज के शौकीन है तो ये हफ्ता आपके लिए थ्रिलर और रोमांच से भरा है क्योंकि इस मार्च के पहले हफ्ते में ओटीटी पर जबरदस्त धमाल होने वाला है। सबसे पहले तो इमरान हाशमी की ओटीटी पर फिर से वापसी हो रही है तो हुमा कुरैशी ने इस बार भी महारानी किरदार में हैं। इसके अलावा भी कुछ ऐसी फिल्में इस हफ्ते ओटीटी पर आ रही हैं, जो सिनेमाघरों में पहले ही रिलीज हो चुकी है। इनमें कैटरीना कैफ की मैरी क्रिसमस भी शामिल है। इसलिए तो यह पूरा हफ्ता मनोरंजन से भरपूर है क्योंकि कई फिल्में और ओटीटी सीरीज रिलीज होने को तैयार हैं।
Read more:- Kiara Advani को Don 3 के कितने रुपये मिल रहे हैं? किआरा अडवाणी की अब तक की सबसे महंगी फिल्म!
1 . महारानी 3 –
सबसे पहले वेब सीरीज की लिस्ट में महारानी के आगामी तीसरे सीजन का प्रीमियर 7 मार्च से SonyLIV पर शुरू होने वाला है। यह बिहार की राजनीति पर आधारित इस सीरीज में हुमा कुरेशी, अमित सियाल, विनीत कुमार, प्रमोद पाठक और कई बेहतरीन कलाकार शामिल हैं,जिनमे से सोहम शाह लीड रोल में हैं। वैसे तो पहले के शुरुआती दो सीजन के दौरान, दर्शकों ने रानी भारती और नवीन कुमार के बीच का तीव्र सत्ता के लिए काफी संघर्ष देखा था इसमें दोनों की नैतिकता को चुनौती देते हुए लगातार लड़ते रहते है। इस सीरीज के तीसरे सीजन के बारे में अभिनेता अमित सियाल का कहना है कि नए सीजन में झगड़े और अधिक तेज गति का हैं, और बदला भी अधिक मजबूत है और निश्चित रूप से दर्शकों को प्रभावित कर देगा। इसलिए इसे देखना आपके लिए अच्छा साबित हो सकता है।
2 . शोटाइम –
इमरान हाशमी की अपकमिंग सीरीज ‘शोटाइम’ काफी चर्चा हो रही है। वैसे तो यह सीरीज इसी हफ्ते 8 मार्च को डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज होने वाली है। डिज्नी पर रिलीज होने वाली ये सीरीज पूरी तरह से ग्लैमर की दुनिया के इर्द-गिर्द घूमती रहती है जो देखने में मनमोहक हो सकता है। निर्देशक मिहिर देसाई के द्धारा बनी इस सीरीज में नसीरुद्दीन शाह, इमरान हाशमी, महिमा मकवाना, मौनी रॉय, राजीव खंडेलवाल और श्रिया सरन लीड किरदारों में हैं।
2 . शोटाइम –
इमरान हाशमी की अपकमिंग सीरीज ‘शोटाइम’ काफी चर्चा हो रही है। वैसे तो यह सीरीज इसी हफ्ते 8 मार्च को डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज होने वाली है। डिज्नी पर रिलीज होने वाली ये सीरीज पूरी तरह से ग्लैमर की दुनिया के इर्द-गिर्द घूमती रहती है जो देखने में मनमोहक हो सकता है। निर्देशक मिहिर देसाई के द्धारा बनी इस सीरीज में नसीरुद्दीन शाह, इमरान हाशमी, महिमा मकवाना, मौनी रॉय, राजीव खंडेलवाल और श्रिया सरन लीड किरदारों में हैं।
3 . क्वीन ऑफ टियर्स –
मार्च के पहले वीक में ही एक कोरियन सीरीज 9 मार्च को नेटफ्लिक्स पर रिलीज की जाएगी। वैसे तो लगभग आम कहानियों की तरह ही यह भी एक शादीशुदा जोड़े की कहानी है, जिनकी जिंदगी में कुछ ठीक नहीं चल रहा है लेकिन फिर यह सीरीज दिखने में आपको मजा आ सकता है। इस सीरीज में किम सू-ह्यून और किम जी-वोन ने मुख्य किरदार की भूमिकाएं निभाई हैं। यह कोरिया और अंग्रेजी भाषा में रिलीज की जाएगी।
4 . द जेंटलमैन –
इस हफ्ते के सात मार्च को ही अंग्रेजी भाषा मे ही क्राइम सीरीज द जेंटलमैन नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो रही है। गाय रिची के द्वारा निर्देशित इस सीरीज में थियो जेम्स, काया स्कोडलेरियो, डेनियल इंग्स और जोइली रिचर्डसन ने मुख्य किरदार की भूमिका निभाई हैं। वैसे तो गाय रिची ने द जेंटलमैन नाम से ही साल 2019 में एक एक्शन कॉमेडी फिल्म बनाई थी और यह वेब सीरीज इसी फिल्म का स्पिन ऑफ है।
5 . सनफ्लावर सीजन 2 –
वैसे तो यह सीरीज एक मार्च को ही जी5 पर सनफ्लावर का दूसरा सीजन रिलीज हो चुका है। इस मर्डर मिस्ट्री में सुनील ग्रोवर लीड रोल में हैं, जबकि सहयोगी स्टार कास्ट में रणवीर शौरी, गिरीश कुलकर्णी, आशीष विद्यार्थी, मुकुल चड्ढा और सोनाली नागरानी भूमिका हैं। और विकास बहल सीरीज के क्रिएटर हैं।
6 . मेरी क्रिसमस –
कटरीना कैफ और विजय सेतुपति की सस्पेंस थ्रिलर ‘मेरी क्रिसमस’ 12 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। अब दो महीने बाद यह फिल्म ओटीटी नेटफ्लिक्स पर 8 मार्च आ रही है। इस फिल्म का निर्देशन श्रीराम राघवन ने किया है। यह पूरी फिल्म कटरीना और विजय सेतुपति और उसके बच्चे के आस पास ही घूमती रहती है। वैसे तो यह फिल्म इतनी कमाल नहीं दिखा पाई थी। वैसे तो यह फिल्म दो भाषा हिन्दी और तेलुगु में रिलीज हुई थी।