Mother’s Day Special Movies: मां और बच्चे का रिश्ता बेहद खास होता है, जिसमें भले ही थोड़ी नोंकझोंक हो लेकिन इसमें ढेर सारा प्यार जरूर छिपा होता है। वैसे तो हर दिन मां का होता है लेकिन हर साल जिस तरह सभी का जन्मदिन मनाया जाता है उसी तरह मां के लिए भी एक खास दिन बनाया जाता है। जिसे मदर्स डे के नाम से जाना जाता है। अगर आप इस मदर्स डे इस यानि 12 मई को खास बनाना चाहते हैं तो हम आपके लिए लेकर आए हैं कुछ खास बॉलीवुड फिल्में जिन्हें आप मदर्स डे के मौके पर अपनी मां के साथ देख सकते हैं। आइए जानते है:-
मॉम (2017)
पहली फिल्म का नाम मॉम है जो 2017 में रिलीज हुई थी और इस फिल्म में श्रीदेवी ने अहम भूमिका निभाई थी और आपको यह भी बता दें कि इसमें श्रीदेवी ने एक सौतेली मां का किरदार निभाया था जो एक सशक्त मां की कहानी भी दिखाती है। इस फिल्म को आप जी5 पर फ्री में देख सकते हैं.
Read More:- आदित्य रॉय कपूर से ब्रेकअप की खबरों के चलते अनन्या पांडे ने बताया कि “वह अपना घर नहीं छोड़ सकतीं”
मदर इंडिया (1957)
दूसरी फिल्म है ‘मदर इंडिया’ जो भले ही 1957 में रिलीज हुई हो लेकिन आज भी दर्शकों को पसंद है। इस फिल्म में नरगिस को गरीबी से मजबूर एक लाचार मां के रूप में दिखाया गया था और इसमें ऐसा किरदार है जो किसी की भी आंखों में आंसू ला सकता है।
जज्बा (2015)
तीसरी है ऐश्वर्या राय और इरफान खान की फिल्म ‘जज्बा’ जो साल 2015 में रिलीज हुई थी और इस फिल्म में एक ऐसी मां का किरदार दिखाया गया है जो घर के साथ-साथ ऑफिस का काम भी करती है और अपनी बेटी की सुरक्षा के लिए कुछ भी करने को तैयार रहती है। इस फिल्म को आप जी5 पर देख सकते हैं.
निल बटे सन्नाटा (2016)
चौथी फिल्म 2016 में आई फिल्म निल बटे सन्नाटा है। इसे अश्विन अय्यर तिवारी ने डायरेक्ट किया था। इस फिल्म की कहानी की बात करें तो इसमें एक ऐसी मां का किरदार दिखाया गया है जो अनपढ़ और गरीबी में रहते हुए भी अपनी बेटी को पढ़ाना चाहती है। फिल्म की कहानी हर उस मां को प्रेरित करती है जो अनपढ़ है। इस फिल्म को जियो सिनेमा पर देख सकते हैं।
मिसेज चटर्जी वर्सेस नॉर्वे (2023)
पांचवी फिल्म है मिसेज चटर्जी वर्सेज नॉर्वे जो 2023 में रिलीज हुई थी और इसे आप नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं इस फिल्म में रानी मुखर्जी ने दो बच्चों की मां का किरदार निभाया है और उनका काफी दमदार किरदार इस फिल्म में देखने को मिला है फिल्म की कहानी की बात करें तो इसमें वे कोलकाता से नॉर्वे शिफ्ट हो जाती हैं जहां नॉर्वे की सरकार उन्हें गलत समझ लेती है और बच्चों को अपनी कस्टडी में ले लेती है।