नए साल में छोटे पर्दे पर हंसी और मस्ती की जबरदस्त डोज आने वाली है। कुकिंग और कॉमेडी का पर्फेक्ट मिक्स ‘Laughter Chefs Season 2’ जल्द ही दर्शकों का मनोरंजन करने के लिए लौट रहा है। शो में कई नए और पॉपुलर चेहरे दिखाई देंगे, जो फैंस को फुल एंटरटेनमेंट का तड़का देंगे।
इस बार कौन-कौन होंगे शामिल?
रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस सीजन में तीन बड़े नाम शामिल हैं।
- रुबीना दिलैक
- अभिषेक कुमार (उड़ारियां फेम)
- एल्विश यादव (बिग बॉस विनर)
इसके अलावा, अब्दु रोजिक और मल्लिका शेरावत के भी शो में शामिल होने की खबरें हैं। हालांकि मेकर्स की ओर से आधिकारिक कन्फर्मेशन का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
पहले सीजन ने मचाई थी धूम
‘Laughter Chefs’ का पहला सीजन दर्शकों के बीच काफी पॉपुलर रहा था। इसमें भारती सिंह और शेफ हरपाल सिंह ने जज की भूमिका निभाई थी। शो का अनोखा फॉर्मेट, जिसमें सेलेब्स कुकिंग करते हुए मस्ती और कॉमेडी करते नजर आए थे, दर्शकों को काफी पसंद आया था।
कब शुरू होगा शो?
‘Laughter Chefs Season 2’ को लेकर अभी रिलीज डेट की घोषणा नहीं हुई है। लेकिन फैंस में इसे लेकर जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है। शो में रुबीना दिलैक, अभिषेक कुमार और एल्विश यादव जैसे स्टार्स की मौजूदगी से यह सीजन पहले से और भी ज्यादा धमाकेदार होने वाला है।