Laughter Chef: सेलिब्रिटीज बने शेफ, लोगों को खूब भा रहा यह नया शो

Laughter Chef: सेलिब्रिटी स्टड शो लाफ्टर शेफ शुरू हो चूका है और शो के दो एपिसोड्स भी रीलिज हो चुके हैं। शो के शुरआती दोनों एपिसोड्स दर्शकों को खूब पसंद आ रहे हैं।

Laughter Chef

कलर्स टीवी और जिओ सिनेमा पर एक नए सेलिब्रिटी शो की शुरआत हो चुकी है। शो के दो एपिसोड्स रिलीज भी हो चुके हैं जिन्हें दर्शक काफी पसंद कर रहे हैं। भारती के जोक्स और अपने फेवरेट सेलिब्रिटीज को खाना बनाते देखना लोगों को बहुत पसंद आ रहा है।

Laughter Chef Cast: लाफ्टर शेफ में कौन – कौन है?

लाफ्टर शेफ में कई फेमस सेलिब्रिटी हिस्सा ले रहें हैं। जिनमें से शायद कुछ आपके पसंददीदा भी होंगे। चलिए आपको बताते हैं लौचतेर

Laughter Chef kaise dekhe?

बता दें की लाफ्टर शेफ को आप कलर्स टीवी चैनल और जिओ सिनेमा पर देख सकते हैं। कलर्स टीवी चैनल पर आप शो को शनिवार और रविवार को रात 9.30 बजे देख सकते हैं। इससे पहले इस समय डांस दीवाने 4 आया करता था।

Also Read: Small Town TV stars: इन 5 सितारों ने गरीबी से निकलकर जीता अपने फैंस का दिल

Stream Laughter Chef on OTT platform

Laughter Chef जिओ सिनेमा ओटीटी प्लेटफार्म पर उपलब्ध है जिसे आप अपने समय के हिसाब से कभी भी देख सकते हैं। फिलहाल शो के केवल दो एपिसोड्स ही रिलीज हुए हैं।

Laughter Chef में एक्सपर्ट्स करेंगे स्टार्स की मदद

लाफ्टर शेफ कॉमेडी से भरपूर शो है लेकिन इसमें खाना बनाने की स्किल्स भी जरुरी है। अब ऐसे में कई बार स्टार्स को एक्सपर्ट्स की जरुरत पड़ेगी। स्टार्स की मदद के लिए सेलिब्रिटी शेफ कोच हरपाल सिंह सोखी वहां मौजूद रहेंगे।

Also Read: Nineties Popular Indian TV Shows: 1990 के दशक के ये पॉपुलर सीरियल्स आपके बचपन की यादें ताज़ा कर देंगे!

Laughter Chef Host: भारती सिंह है तैयार हंसाने को फिर एक बार

Laughter Chef शो को पॉपुलर कॉमेडियन भारती सिंह होस्ट करने वाली हैं। इसके पहले भी भारती कई शो होस्ट कर चुकी हैं जिनमें पॉपुलर टीवी शो हुनरबाज़, इंडिया गोत टैलेंट, डांस दीवाने 4 शामिल हैं।

Exit mobile version