Kajol Nyasa Fun Moment: बॉलीवुड के पॉपुलर कपल Ajay Devgan और Kajol Devgan की प्यारी बेटी Nysa Devgan बी-टाउन के पॉपुलर स्टारकिड्स में शामिल है। वह अक्सर किसी ना किसी वजह से खबरों में बनी रहती है। वह सोशल मीडिया पर भी खूब एक्टिव रहती है। उनकी ग्लैमरस तस्वीरों आए दिन सोशल मीडिया पर वायरल होती रहती है। लेकिन इस बार न्यासा अपनी मां काजोल के एक स्टेटमेंट से चर्चा में आई हैं।
बॉलीवुड में काजोल अपने वन लाइनर एट्टीट्यूड के लिए जानी जाती है। वह अक्सर बातचीत के दौरान वन लाइनर वर्ड्स का यूज करती हुई नजर आती है। अब उनकी बेटी न्यासा भी उनके नक्शे कदम पर चल पड़ी है। काजोल ने खुद अपनी बेटी के साथ का एक ऐसा पल शेयर किया।
जब काजोल ने अपनी बेटी Nyasa को दी ‘एटीट्यूड सुधारने की सलाह’
दरअसल हाल ही में काजोल ने अपने इंस्टाग्राम की स्टोरी पर न्यासा से जुड़ा एक दिलचस्प किस्सा शेयर किया है। इस स्टोरी में काजोल ने लिखा, “मैंने अपनी बेटी से कहा अपना एटीट्यूड ठीक करो।”
इस बात के जवाब में वह मुझे कहती है कि’ “इसकी शिकायत के लिए आपको मेरे निर्माताओं से संपर्क करना पड़ेगा।” बेटी के इस वन लाइनर जवाब को सुनने के बाद काजोल ने कहा “अच्छा खेला, अच्छा खेला…”
यही नहीं एक इंटरव्यू के दौरान भी काजोल ने न्यासा से जुड़ा एक ऐसा ही मजेदार किस्सा शेयर किया था। बातचीत के दौरान उन्होंने बताया था कि एक बार जब मैं न्यासा से बहुत ज्यादा परेशान हो गई थी तो मैंने न्यासा से कहा कि, “मैं भगवान से ये दुआ करती हूं कि तुम्हें भी मेरे जैसी बेटी मिले।” इस पर वह मुझसे कहती है कि, “नहीं, मैं लड़का पैदा करूंगी। मैं अपने जैसी बेटी को संभाल नहीं सकती।”