Vicky Kaushal ने पत्नी Katrina Kaif को बॉलीवुड में 20 साल पूरे करने पर की सराहना, बोले फाइटर है, कटरीना

vicky kaushal katrina kaif

Katrina Kaif को आज बॉलीवुड की टॉप अभिनेत्रियों में गिना जाता है। वह उन सफल अभिनेत्रियों में से हैं, जिन्होंने कई परेशानियों का सामना करते हुए अपनी मेहनत के दम पर यह मुकाम बनाया है। उनका सफर बॉलीवुड इंडस्ट्री में हर किसी को प्रेरित करता है। यहाँ तक की उनके पति Vicky Kaushal भी उनसे काफी प्रेरित है।

कटरीना कैफ और विक्की कौशल को बॉलीवुड के पॉपुलर कपल्स में गिना जाता है। शादी के इतने समय बाद भी यह कपल आये दिन चर्चा में बना रहता है और लोगों से भी इस जोड़ी को बहुत प्यार मिलता है। इन दोनों की बॉन्डिंगअक्सर देखने को मिलती है। सोशल मीडिया हो या कोई इंटरव्यू कटरीना और विक्की कभी भी एक-दूसरे के लिए अपने प्यार का इजहार करने का मौका नहीं छोड़ते।

बॉलीवुड में कटरीना के 20 साल पूरे होने के मौके पर एक इंटरव्यू के दौरान कुछ ऐसा ही देखने को मिला। दरअसल जब किसी रिपोर्टर ने विक्की कौशल से कटरीना के बारे में कुछ सवाल किए तो उन्होंने अपनी पत्नी के तारीफों के पुल बांध दिए।

Vicky Kaushal ने कहा, कटरीना असली फाइटर है

इंडस्ट्री में कटरीना के 20 साल पूरे होने पर उनकी तारीफ करते हुए विक्की कौशल ने कहा, “अब उन्हें और भी ज्यादा जानने को मिल रहा है, यह वास्तव में प्रेरणादायक है। अब मैं उन्हें एक इंसान के रूप में जानता हूं, और वह एक असली फाइटर हैं, खासकर जब चीजें उनके पक्ष में काम नहीं कर रही हैं। वह आगे बढ़ने वाली हैं। मैं उनसे बहुत कुछ सीखता हूं। मेरी मानसिकता बहुत अलग है। मैं अधिक चिल्लर हूं। मैं कहता हूं, आराम करो, हो जाएगा, लेकिन वह एक फाइटर की तरह हैं। वह जो चाहती हैं उसे पाने के लिए कुछ भी कर सकती हैं।”

अपनी बातचीत को जारी रखते हुए वह बोले, “वह कहां से आई और फिर यहां रहना और यहां को अपनाना, यह अविश्वसनीय है। वह निश्चित रूप से एक स्टार हैं।”

बता दें कि विक्की कौशल की ‘द ग्रेट इंडियन फैमिली‘ जल्द ही रिलीज होने वाली है। इसके बाद उनके अपकमिंग प्रोजेक्ट में सैप बहादुर और मेरे महबूब मेरे सनम जैसी फिल्में शामिल है।

Exit mobile version