इंटरनेट पर बॉलीवुड एक्ट्रेस का एक विडिओ वायरल हो रहा है जिसमें एक्ट्रेस को बोरा पहने देखा जा सकता है।
बोरा पहने आई एक्ट्रेस लोग बोले ऊर्फी भी फेल है
पैपारजी ने एक्ट्रेस को बोरा पहने हुए कार से उतरते हुए स्पॉट किया। सोशल मीडिया पर यह वीडियो देखकर लोगों को लगा शायद यह उर्फी जावेद है लेकिन जब एक्ट्रेस ने बोलना शुरू किया तो आवाज से समझ में आया की बोरे के अंदर कौन है।
दरअसल बोरा पहने यह एक्ट्रेस राखी सावंत है। राखी सावंत आए दिन उनके मजाकिया अंदाज को लेकर चर्चा में रहती हैं। अभी कुछ दिनों पहले वो मलाइका अरोड़ा की वॉक की नकल उतारते हुए भी नजर आईं थी।
कार से उतरते हुए उर्फी जावेद पैपराजी को कहती हैं की आज वो अली गोनी बन के आयी हैं। उसके बाद पैपराजी उन्हें कहते हैं की वो उर्फी को भी फ़ैल कर रही हैं और उन्हें बताते हैं की आज उर्फी का बर्थडे भी है। बाद में राखी कहती हैं की उर्फी का बर्थडे है तो ये ऑउटफिट आज उसे ही डेडिकेट करते हैं।
सोशल मिडिया पर राखी की इस ड्रेस को लेकर लोग तरह तरह के कमेंट कर रहे हैं। लोग कह रहे हैं जब डिज़ाइनर फ्री में वर्क करता है तो यही होता है। वहीं कुछ यूजर्स राखी को बोरे में पहचान नहीं पाए और कमेंट किया की “मुझे पहले लगा की उर्फी है।”
यह भी पढ़ें: पति को छोड़ ननद के साथ मालदीव पहुंचीं परिणीति,स्विम सूट में शेयर की तस्वीर