Rajkummar Rao का बदला चेहरा, कोई हुआ हैरान तो किसी ने किया ट्रोल

Rajkummar Rao New Look: राजकुमार राव के नए लुक ने सोशल मिडिया पर हलचल मचा दी है। राजकुमार के बदले हुए चेहरे को लोग सर्जरी फैलियर का नाम दे रहे हैं और इनके लुक की तुलना 'फाइटर' फिल्म के विलेन ऋषभ साहनी से कर रहे हैं।

rajkummar rao new look fan surgery gone wrong

बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता राजकुमार राव अपने बहुमुखी अभिनय और नई भूमिकाओं के लिए जाने जाते हैं। उनकी हाल ही में दिलजीत दोसांझ के कंसर्ट में उपस्थिति ने सोशल मीडिया पर हलचल मचा दी है, क्योंकि उनके नए लुक को लेकर कई सवाल उठ रहे हैं।

अपनी बेहतरीन एक्टिंग और मजेदार फिल्मों के लिए जाने जाने वाले अभिनेता राजकुमार राव इस बार अपने बदले हुए चेहरे को लेकर चर्चा में हैं। हाल ही में राजकुमार रओ को दिलजीत दोसांझ के कॉन्सर्ट में देखा गया जहाँ से उनके बदले हुए चेहरे की तस्वीरें सोशल मिडिया पर वायरल हो गयी। वायरल तस्वीरों में राजकुमार का चेहरा पहले से अलग नज़र आ रहा है।

राजकुमार राव का नया लुक, फैंस को लगा फाइटर के खलनायक जैसा

राजकुमार राव की इन वायरल तस्वीरों को द्केहकर आप खुद अंदाजा लगा सकते हैं की इनका चेहरा काफी बदला हुआ नज़र आ रहा है। कई सोशल मिडिया यूज़र्स ने तो राजकुमार के इस नए लुक की तुलना हाल ही में रिलीज फिल्म फाइटर के विलेन ऋषभ साहनी से कर डाली। राजकुमार रओ के चेहरे के नए लुक को लेकर सोशल मीडिया पर लोग तरह-तरह की प्रतिक्रियाएँ दे रहे हैं।

यह भी पढ़ें: Priyanka Chahar Choudhary: अंकित के साथ अपने रिश्ते को लेकर प्रियंका ने कही ये बात, सुनकर फैंस हुए हैरान!

ट्विटर पर कई लोग राजकुमार को नए लुक के लिए ट्रोल भी कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें: Abhishek kumar और Khanzaadi का नया वीडियो देख फैंस हुए इम्प्रेस, बोले- हॉटेस्ट क्यूट केमिस्ट्री!

जल्द श्रीकांत में नज़र आएंगे राजकुमार

राजकुमार राओ की फिल्मों की बात करें तो एक्टर जल्द ही ‘Srikanth’ titled मूवी में नज़र आने वाले हैं। यह फिल्म industrialist श्रीकांत बोल्ला के जीवन पर आधारित है। बता दें की फिल्म का ट्रेलर पहले ही रिलीज हो चूका है। राजकुमार राओ के साथ इस फिल्म में ज्योतिका, आलया फ़र्नीचरवाला, और शरद केलकर भी अहम् किरदार में नज़र आने वाले हैं।

Exit mobile version