Priyanka Chahar Choudhary: शो से निकलने के बाद अब तक दोनों साथ नजर आ रहे हैं, भले ही दोनों ने इसे दोस्ती का नाम दिया हो लेकिन फैंस को लगता है कि ये एक लव रिलेशनशिप है. साथ ही हाल ही में प्रियंका का नया गाना ‘दोस्त बन कर‘ भी सामने आया है। इस गाने के बाद प्रियंका पिंकविला को इंटरव्यू देते हुए नजर आईं जहां उन्होंने अपने रिलेशनशिप और शादी के प्लान के बारे में बात की। आइए देखते है-
प्रियंका को हाल ही में पिंकविला के साथ इंटरव्यू देते देखा गया जहाँ उन्होंने अंकिता संग शादी की अफवाहों पर रिएक्ट करते हुआ कहा-आपको दूर से देखने से क्या लग रहा है हम बहुत खुश है. हम एक दूसरे को मोटिवेट करते है, सपोर्ट करते है,साथ ही उन्होंने ये भी कहा- “मुंबई में रहते हुए आपको परिवार की कमी भी महसूस होती है। इस समय आपके पास कोई है, जो आपकी देखभाल कर सकता है, या आप उसे कभी भी बुला सकते हो तो वो सिर्फ अंकित गुप्ता ही है।” उन्होंने आगे कहा, “तो यह निश्चित रूप से एक खूबसूरत बंधन है और मैं चाहती हूं कि यह हमेशा बना रहे।”उन्होंने कहा, “बस बातें हवा में हैं।”
प्रियंका के करियर की बात करें तो एक्ट्रेस का नया गाना ‘दोस्त बन कर‘ काफी लोगों को खूब पसंद आ रहा है और यह गाना 9 अप्रैल को रिलीज हुआ था और अब तक इस गाने को 3,619,906 व्यूज और 204K लाइक्स मिल चुके हैं.