Orry के कान में रिहाना ने आखिर क्या कहा? फैंस बोले इसे भी साथ ले जाओ

Orry and Rihana at Ambani Pre-Wedding Bash: अनन्त अम्बानी और राधिका मर्चेंट के प्री-वेडिंग बैश से Orry और Rihana की वीडियो वायरल हो रही है। वीडियो में रिहाना Orry के कान में कुछ कहती हुई नज़र आ रही है।

Orry and Rihana at Ambani Pre-Wedding Bash

बॉलीवुड की हर पार्टी में नज़र आने वाले Orry अम्बानी के प्री-वेडिंग बैश में नज़र ना आएं ऐसा कैसे हो सकता था। अम्बानी परिवार के इस प्री-वेडिंग बैश में Orry का नज़र आना सम्भव ही था। पार्टी के समय Orry और रिहाना एक साथ डांस करते हुए नज़र आये। इसी से जुडी एक वीडियो सोशल मिडिया पर वायरल हो रही है। वीडियो में कुछ ऐसा देखने को मिला जिसके बाद सोशल मिडिया यूजर्स उस पर फनी कमैंट्स कर रहे हैं।

Rihana and Orry at Ambani Pre-Wedding Bash

दरअसल वायरल वीडियो में देखा जा सकता है की Orry और रिहाना एक साथ डांस कर रहे हैं और बीच-बीच में कुछ बाते भी कर रहे हैं।

वीडियो को देखकर ऐसा भी लग रहा था जैसे Orry और रिहाना शायद पहले से एक दूसरे को अच्छे से जानते हो। रिहाना Orry के कान में कुछ कहती हुई नज़र आती हैं। जिसके जवाब में Orry ओके कहकर जवाब देते हैं और प्रतिक्रिया देते हुए रिहाना “I Like That” कहती हैं। इसके बाद Orry रिहाना की साइड हग करते हैं।

अब इस वीडियो को देखने के बाद सभी की दिलचस्पी इस बात में है की रिहाना ने Orry के कान में क्या कहा था। वहीं कुछ यूज़र्स इस वाकये पर फनी कमैंट्स करते हुए भी नज़र आये। एक यूजर ने लिखा “Orry ऐसा एक्ट करता है जैसे रिहाना से बढ़ा सेलिब्रिटी है” वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा की “असली लाइफ तो यह Orry ही जी रहा है”। एक अन्य यूजर ने कमेंट कर लिखा की “रिहाना Orry को भी साथ ले जाओ”।

यह भी पढ़ें: अम्बानी प्री-वेडिंग बैश: बॉलीवुड के तीनों खान नाचो-नाचो पर थिरके एक साथ

Exit mobile version