Khushi Kapoor Dating Vedang Rain: दिवंगत बॉलीवुड एक्ट्रेस श्रीदेवी और बोनी कपूर की छोटी बेटी खुशी कपूर भी बॉलीवुड में अपने कदम रख चुकी है। वह जोया अख्तर के डायरेक्शन में बनी फिल्म ‘The Archies’ से डेब्यू करने वाली है। उनकी इस फिल्म का ट्रेलर भी हाल ही में रिलीज हुआ है, इसमें खुशी की एक्टिंग काफी प्रभावी दिख रही है।
फिल्म में खुशी के अलावा अमिताभ बच्चन के नाती अगस्त नंदा और शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान भी ‘The Archies’ फिल्म से ही डेब्यू करने वाले है। फिल्म में वेदांग रैना खुशी कपूर के को-स्टार है और इन दिनों वेदांग रैना और खुशी कपूर के डेटिंग रुमर्स काफी फैल रहे हैं।
हालाँकि दोनों में से किसी ने भी इन रुमर्स पर कोई रिएक्शन नहीं दिया है। लेकिन ओरहान अवत्रमणि उर्फ ओरी ने खुद इस डेटिंग का हिंट दिया है। ओरी ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर कुछ तस्वीरें शेयर की है, जो इस बात लो ओर इशारा करती है।
दरअसल यह तस्वीरें 5 नवंबर यानि खुशी कपूर के बर्थडे की है। अपने बर्थडे के मौके पर खुशी मुंबई के बास्टियन मे अपनी बड़ी बहन जाह्वी कपूर, उनके रुमर्ड बॉयफ्रेंड शिखर पहाडिया और अपने अन्य दोस्तों ओरी और वेदांग रैना के साथ लंच पर गई थी।
खुशी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर स्टोरी में केक कटिंग की वीडियो शेयर की थी। इस केक कटिंग वीडियो में वेदांग खुशी के पास बैठकर ताली बजाते नजर आ रहे थे। साथ ही शिखर और जाह्नवी भी खुशी के लिए चीयर करते दिख रहे थे।
इस मौके पर खुशी और वेदांग ट्विनिंग करते हुए नजर आए। एक तरफ जहाँ खुशी व्हाइट सनड्रेस में बेहद सुन्दर लग रही थी वहीँ दूसरी ओर वेदांग व्हाइट टी-शर्ट और ब्लू जींस में बेहद हेंडसम लग रहे थे।