Elvish Yadav: बिग बॉस के 25 लाख अभी तक नही मिले

Elvish yadav on bigg boss prize money

Big Boss विनर बनते ही एलविश यादव रोजाना किसी बात को लेकर चर्चा में आ जाते हैं। कभी म्यूजिक विडियोज तो कभी कंट्रोवर्सी हर जगह एलविश अपना सिस्टम चला रहे हैं। हाल ही में उनका एक गाना रिलीज हुआ था जिसमें वो उर्वशी रौतेला के साथ लीड थे लेकीन अब उनका एक सोलो भी आ रहा है, जिसका टीजर बावली टाइटल के साथ पहले ही वीवायआरएल हरियाणवी चैनल के ऊपर रिलीज हो चुका है।

Shehnaaz Gil के Desi Vibes में Elvish Yadav

बिग बॉस के बाद केवल एलविश यादव म्यूजिक वीडियो में ही नहीं रोजाना खुद के यूट्यूब व्लॉग भी डालते हैं। इसके अलावा वह कई दूसरे यूट्यूबर के साथ भी इंटरव्यूज में नजर आ रहे हैं। हाल ही में उन्होंने शहनाज गिल के साथ उनके यूट्यूब चैनल पर एक इंटरव्यू में देखा गया।

Bigg Boss प्राइज मनी पर किया खुलासा

शहनाज गिल के यूट्यूब चैनल के देसी vibe शो पर एलविश यादव ने कुछ ऐसा खुलासा कर दिया जिसको सुनकर शहनाज गिल भी हैरान रह गई।

शहनाज गिल ने एलविश यादव के बहुत सारे फोन रखने के ऊपर मजाक करते हुए कहा कि अब चौथा फोन कब ले रहे हो। एलविश यादव ने जवाब देते हुए कहा कि जब बिग बॉस के 25 लाख रुपए मिल जाएंगे तब लूंगा।

यह सुनते ही शहनाज गिल चौक गई और बोली की क्या अभी तक प्राइस मनी नहीं मिली। इस पर एलविश यादव ने बोला नहीं, तो यह बात सुनकर वह बहुत हैरान थी और उन्होंने बोला किया तो सही नहीं है।

Elvish के इस खुलासे के बाद हर कोई हैरान है कि आखिर इतने दिन तक प्राइज मनी क्यों नहीं मिली। इतना बड़ा शो है और प्राइस मनी मिलने में आखिर इतना वक्त कैसे लग रहा है।

मल्टीपल पप्रोजेक्ट्स पर काम कर रहे हैं एलविश यादव

आपको बतादें की एलविश यादव इस समय कई अन्य प्रोजेक्ट पर वर्क करें हैं। उन्होंने हाल ही में उनके vlog में यह भी बताया है कि उन्हें कई टीवी शोज के भी ऑफर आ रहे हैं। वह उनमें से किसी एक पर काम करने के बारे में विचार भी कर रहे हैं। खबरें कुछ ऐसी भी है कि जल्द ही एलविश यादव और ईशा गुप्ता का एक नया म्यूजिक वीडियो भी आने वाला है।

Exit mobile version