शिल्पा शेट्टी अपनी आने वाली फिल्म Sukhee के लिए लगातार चर्चा में बनी हुईं है।
हाल ही में उनकी फिल्म का ट्रेलर भी लॉन्च हो गया है। शिल्पा शेट्टी की यह आने वाली फिल्म वूमेन एंपावरमेंट के ऊपर आधारित है। अपनी आने वाली फिल्म के लिए शिल्पा शेट्टी बहुत एक्साइटेड है, क्योंकि काफी लंबे समय बाद उनकी कोई नई फिल्म आ रही है।
बीते दिन उनकी फिल्म सुखी के स्पेशल की स्क्रीनिंग रखी हुई गई थी। जिसमें कई सितारे और पापुलर इंस्टाग्राम और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंस भी शामिल थे। आपको बतादें हैं कि शिल्पा शेट्टी की इस फिल्म की स्क्रीनिंग में एल्विश यादव भी शामिल हुए थे।
Sukhee की स्क्रीनिंग में Elvish का System
बड़े फिल्मी सितारों को बीच में भी सभी लोगों का ध्यान एलविश यादव पर ही जाकर टिका हुआ था। एलविश यादव ने शिल्पा शेट्टी के साथ खूब पोज दिए और फ़ोटो खिंचवाई। हालांकि उन्होंने मीडिया से ज्यादा बातचीत नहीं करी वह चुप ही नजर आए लेकिन पैपराजी के अनुसार उन्होंने अलग-अलग तरीके के पोज देकर शिल्पा शेट्टी संग खूब तस्वीरें खिंचाई।
शिल्पा ने एल्विश के लिए कह दी यह बात
इस दौरान जब पैपाराज़ी ने कहा कि मूवी हिट है तो शिल्पा शेट्टी ने हाथ जोड़कर जवाब दिया के यह आए हैं तो मूवी हिट हो जायेगी। पैपराजी के सिस्टम- सिस्टम चिल्लाने पर शिल्पा बोलीं यह सिस्टम हिलाने ही तो आए हैं।
जब पेपर राजी ने एलविश यादव से शिल्पा शेट्टी के लिए दो शब्द कहने के लिए कहा तो शिल्पा शेट्टी ने कहा कि वह शिल्पा के लिए ही तो आया है यह बात सुनकर पैपाराजी जोर से हूटिंग करने लगे।