साल में लगातार दो हिट फिल्म देने के बाद शाहरुख़ अपनी तीसरी फिल्म को रिलीज करने के लिए जोर-शोर से तैयारी में लगे हुए हैं। शाहरुख़ की तीसरी फिल्म डंकी इस साल क्रिस्टमस के मौके पर रिलीज होने के लिए तैयार है। लेकिन अब डंकी को ट्रॉल्लिंग का शिकार होना पड़ रहा है और शाहरुख़ खान की टांग खींचने से भी फैंस बाज नहीं आ रहे हैं।
शाहरुख़ की Dunki मलयालम फिल्म की हिंदी रीमेक?
दरअसल मामला यह है की शाहरुख़ की डंकी पर साउथ की एक ब्लॉकबस्टर फिल्म का रीमेक होने के कयास लगाए जा रहे हैं, जिसके कारण शाहरुख़ को अपनी आने वाली फिल्म डंकी के लिए सोशल मिडिया पर ट्रोल किया जा रहा है।
क्या साउथ की CIA का रीमेक Dunki?
साउथ इंडिया की मलयालम फिल्म CIA को ओरिजिनल और शाहरुख़ की Dunki को Remake Hindi वर्जन बताकर शाहरुख़ की जमकर ट्रॉल्लिंग की जा रही है। ट्विटर पर कुछ एकाउंट्स ने डंकी को मलयालम फिल्म CIA का अनऑफिशियल रीमेक बताया। ट्रोलर्स कह रहे हैं की अगर रीमेक ही बनाना था तो राइट्स खरीद कर बनाते।
बॉक्स ऑफिस इंडिया नाम के एक ट्विटर अकाउंट ने ट्वीट कर लिखा की शाहरुख़ खान स्टारर Dunki फिल्म Dulquer Salman की Comerade in America का unofficial remake है।
सोशल मीडया पर एक दो बड़े ट्विटर एकाउंट्स द्वारा इस तरह की पोस्ट किये जाने के बाद अब डंकी फिल्म क्रिटिक्स की नजर में आ गयी है और शाहरुख़ के फैंस भी इस बात से खुश नजर नहीं आ रहे हैं।
हालाँकि ट्रोलर्स के बीच में कुछ फैंस शाहरुख़ का बचाव भी कर रहे हैं। एक यूजर ने रिप्लाई किया की राजकुमार हिरानी और शाहरुख़ मर जायेंगे लेकिन रीमेक नहीं करेंगे। वहीं एक यूजर ने डंकी को कॉमेडी ड्रामा और cia को एक्शन थ्रिलर बताकर डंकी को रीमेक न होने पर जोर डाला।
हालाँकि अभी तक फिल्म के निर्माताओं की तरफ से इस बात को लेकर कोई पुष्टि नहीं की गयी की आखिर CIA का Dunki hindi remake है या नहीं। आपकी इस बारे में क्या राय है हमें कमेंट करके अवश्य बताएं और इस तरह की और ख़बरों के लिए NewsOTT को फॉलो करें।