पॉपुलर टीवी शो खतरों के खिलाड़ी का एक नया सीजन फिर से शुरू होने वाला है। रोहित शेट्टी द्वारा होस्ट किये जाने वाले इस शो का यह चौदहवां सीजन होगा। इसके लिए मेकर्स ने अपने स्टंटबाज तलाशने की शुरुआत भी कर दी है।
खबर के मुताबिक़ मेकर्स ने अब तक कई पॉपुलर Influencers और celebrities को शो के लिए ऑफर कर चुके हैं जिनमें Sanaya Irani, Manisha Rani, Manasvi Mamgai, Abhishek Kumar, Abhishek Malhan, Helly Shah, Jiya Shankar, Ankita Lokhande, Akanksha Puri, Samarth Jurel, Mannara Chopra, Neil Bhatt, Jad Hadid, Munawar Faruqui, Vicky Jain, Isha Malviya जैसे कई पॉपुलर सलेब्रिटीज शामिल हैं।
Khatron Ke Khiladi 14: Bebika Dhurve ने जताई खतरों के खिलाड़ी में शामिल होने की इच्छा
बिग बॉस ओटीटी 2 फेम बेबिका ध्रुव ने खतरों के खिलाड़ी के नए सीजन में पार्ट लेने के बारे में अपने हाल ही के इंटरव्यू में इच्छा जाहिर की। Indian Forums को दिए इंटरव्यू में बेबीका ध्रुव ने कहा की वो अपनी लाइफ में एक बार खतरों के खिलाड़ी में हिस्सा जरूर लेना चाहेंगीं।
बेबिका ने कहा की एक डांस रियलिटी शो आपमें एक डांसर के रूप में बदलाव लाता है लेकिन खतरों के खिलाड़ी आपकी पूरी पर्सोनिलटी और व्यक्तित्व पर प्रभाव लाता है।
उन्होंने कहा में डांस रियलिटी शो भी करना पसंद करुँगी पर खतरों के खिलाड़ी लाइफ में एक बार जरूर करना चाहूंगी। इससे साबित होता है की यदि बेबिका को कभी खतरों का खिलाड़ी शो ऑफर होता है तो वो इसे एक्सेप्ट करने में जरा संकोच नहीं करेंगी।
Khatron Ke Khiladi 14 के बारे में
खतरों के खिलाडी 14 के बारे में बाद करें तो शो की शूटिंग जल्द ही शुरू होने वाली है। खबर के मुताबिक़ शो की शूटिंग मई में शुरू हो जायेगी और टेलीकास्ट जुलाई से शुरू होगा। अनुमान है की शो का लेवल हर साल की तरह इस साल फिर से थोड़ा और ऊपर होने वाला है। कुछ नए खतरनाक स्टंट्स और जबरदस्त लोकेशंस दर्शकों को देखने को मिलने वाली है। यकींनन KKK14 में स्टंट्स से पार्टिसिपेंट्स के पसीने छूटने वाले हैं।