जामनगर बीते कुछ दिनों से सेलिब्रिटीज का हॉटस्पॉट बना हुआ है। दुनियाभर की हस्तियां इस समय गुजरात के जामनगर में अम्बानी प्री वेंडिंग बैश में शामिल होने के लिए इकट्ठा हुई हैं। अनंत अम्बानी और राधिका मर्चेंट के इस प्री वैडिंग बैश से जुडी कई तस्वीरें इंटरनेट पर वायरल हो रही है। इन्हीं में से एक वायरल वीडियो को देख कर इंटरनेट यूजर्स अपने हाथों को कमेंट्स करने से बिलकुल भी नहीं रोक पाए।
एक बस में आए सेलिब्रिटीज: अंबानी प्री वेडिंग बैश
दरअसल वायरल वीडियो में वरुण धवन, आदित्य रॉय, अनन्या पांडे, और कई अन्य सितारों को एक ही बस में चढ़ते हुए दिख रहे हैं। सम्भवत यह बस प्री वेंडिंग के स्थान पर ट्रांसपोर्टेशन के लिए इस्तेमाल की जा रही होगी।
इसी से जुडी एक अन्य वीडियो में पटौदी परिवार के बेटे यानी की सैफ अली खान के बेटे तैमूर और इब्राहिम को भी बस में बैठे हुए देखा जा सकता है।
वीडियो को वायरल भयानी ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर किया। अंबानी प्री वेंडिंग में जाते हुए सेलेब्स के इस वायरल वीडियो को देखने के बाद लोगों के ह्यूमर का ठिकाना नहीं रहा और कुछ मजेदार कमेंट्स कर डाले। एक user ने लिखा “Celebs ko ek hi bus me bethane wale ko ambani kahte hai” एक अन्य यूजर ने लिखा “Ye bus ambani kar skta hai”
Ambani Ambani and Radhika Merchant Wedding
बता दें की अम्बानी परिवार की शादी का यह प्री वैडिंग बैश तीन दिन तक है और तीन मार्च को आखिरी दिन होगा। पिछले साल जनवरी में अनंत अंबानी और राधिका ने engagement की थी और इस साल वे शादी करने वाले हैं। खबरों की मानें तो अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी की तारीख इस साल 12 जुलाई तय है।
शादी के तीन महीने पहले रखे गए इस प्री वैडिंग बैश में दुनियाभर के कई ताकतवर लोगों से लेकर पॉप सिंगर और पॉपुलर सेलिब्रिटीज शुमार हुए हैं। अब देखना यह है की जब अंबानी परिवार का Pre-wedding bash इतना जोरदार था तो जुलाई में शादी के दौरान क्या नजारा होने वाला है।