Priyanka Chahar Choudhary: प्रियंका चाहर चौधरी भले ही बिग बॉस 16 जीत नहीं पाई हो लेकिन उन्होंने लाखों लोगों का दिल जीत लिया है। अब वह अपने फैशन के लिए भी जानी जाती हैं। हाल ही में प्रियंका श्रद्धा कपूर के साथ नजर आई थीं और अब एक्ट्रेस का एक ऐसा वीडियो सामने आया है जिसे देखकर अंकिता गुप्ता भी हैरान रह गईं. आइए आपको दिखाते हैं ये कौन सा वीडियो था.
इस वीडियो को पैपराजी के एक इंस्टाग्राम पेज पर साझा किया गया है जिसमे एक्ट्रेस बिखरे बाल और ढीला ढाला सूट में नज़र आ रही है. वही प्रियंका एक होटल परिसर के अंदर घूमते देखा गया। और जैसे ही वह गंदे कपड़ों में होटल में प्रवेश करती है, गार्ड और मैनेजर उसे रोक देते हैं। इस वीडियो को देखने के बाद फैन्स ने कई तरह के रिएक्शन दिए जिसमें पहले यूजर ने कहा- ये न तो कोई पब्लिसिटी स्टंट है और न ही कोई प्रमोशन. वहीं दूसरे यूजर ने कहा- प्रियंका ने इस गाने में कमाल का काम किया है.
इसके अलावा हाल ही में प्रियंका का गाना ‘दोस्त बनके’ रिलीज हुआ है, जो राहत फतेह अली खान और गुरनजर चट्ठा का कोलैबोरेशन वीडियो है। इस गाने में प्रियंका एक ऐसी महिला हैं जिसे प्यार में धोखा मिला है। इस गाने में प्रियंका की एक्टिंग की लोग जमकर तारीफ कर रहे हैं और फैंस को गाना पसंद भी आया है.