Gurucharan Singh Missing: ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ के ‘रोशन सिंह सोढ़ी’ यानी गुरुचरण सिंह के 22 अप्रैल से लापता होने की खबर सामने आने के बाद से उनका परिवार और दोस्त सदमे में हैं। हालांकि, अभी तक सिर्फ एक सीसीटीवी फुटेज ही मिल पाया है, जिसके आधार पर पुलिस ने अपहरण का मामला दर्ज कर लिया है.
गुरुचरण सिंह के पिता ने 25 अप्रैल को दिल्ली पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी, जिसमें उन्होंने कहा था कि ‘मेरा बेटा गुरुचरण सिंह, उम्र 50 साल, 22 अप्रैल को सुबह 8:30 बजे मुंबई के लिए निकला था और फ्लाइट पकड़ने के लिए एयरपोर्ट गया था. और अब ना तो वो मुंबई पहुंचे हैं और ना ही घर आए हैं, फोन पर भी कोई खबर नहीं है.
फैमिली में उनके साथ काम कर चुके उनके सह-कलाकारों ने भी इस खबर को सुनने के बाद कई प्रतिक्रियाएं दी हैं, जिनमें सबसे पहला नाम जेनिफर मिस्त्री का है, जो शो में उनकी पत्नी का किरदार निभाता था। जिसमें उन्होंने कहा कि मैं उनसे पिछले साल जून में मिला था और उसके बाद से हमारी बात नहीं हुई। वो खुशमिजाज इंसान है। यह खबर सभी को हिला कर रख दी है।
साथ ही शो में काम करने वाली एक्टर तारक मेहता यानि शैलेश लोढ़ा ने कहा- “2020 में, गुरुचरण ने ‘तारक मेहता…’ छोड़ दिया। तब से हमने एक-दूसरे से बात नहीं की है, लेकिन मुझे याद है कि वह सेट पर बहुत मस्ती करते थे। मैं उनके अचानक गायब होने को समझ नहीं पाया! मुझे उम्मीद है कि वे जल्द ही मिल जाएंगे।”
‘इंडिया टुडे’ की रिपोर्ट के मुताबिक, गुरुचरण सिंह’ की शादी जल्द ही होने वाली थी। आगे की जांच में पता चला कि वह वित्तीय समस्याओं का सामना कर रहे थे और उसे आखिरी बार एटीएम से 7,000 रुपये निकालते हुए देखा गया था और इसकी पुष्टि सीसीटीवी फुटेज से हुई है। साथ ही उनका 24 अप्रैल के बाद फोन स्विच ऑफ है। फोन ट्रेस करने पर उनकी आखिरी लोकेशन पालम, दिल्ली सामने आई है।