Elvish Yadav: एल्विश यादव आए दिन सुर्खियों में रहते हैं और वह अक्सर अपने यूट्यूब चैनल के जरिए किसी न किसी को रोस्ट करते हुए भी नजर आ जाते हैं. ऐसे में अब बारी है ध्रुव राठी की, जिसमें इस बार एल्विश अपने वीडियो में ध्रुव राठी की नई पोल खोलने वाले हैं, जिसका इशारा उन्होंने आज के वीडियो में दिया है, आइए आपको दिखाते हैं.
Read more:- Elvish Yadav: जेल से बाहर आते ही एल्विश ने दिखाया अपना स्वैग, शेयर की शानदार तस्वीर, देखें..
वीडियो में एल्विश ने कुछ अहम बातें कही हैं, जिनमें से पहली है- भाई इस वीडियो को अब से शेयर मत करना, नहीं तो बहुत सारे जाहिल लोग आ जाएंगे. ये लोग अनपढ़ हैं। वीडियो देखो, उसके बाद मैं देखूंगा कि तुम्हारा कितना दिमाग खराब है या तुम कितने सही हो. बहुत मजा आएगा। मुझे अंदर से बहुत सी चीजें मिली हैं। ध्रुव भाई, अगर आप ये वीडियो देख रहे हैं तो मैं आपको बता दूं कि आपकी टीम में कई लोग हैं जो मुझे अंदर की बातें बता रहे हैं।
वीडियो को देखकर फैन्स तरह-तरह के रिएक्शन दे रहे हैं, जिसमें एक यूजर ने कहा- राठी भाई के फैन्स, पैंट खोल के रेडी हो जाओ. वही दूसरे यूजर ने कहा- तेरी तो एक स्टोरी में फट गई! तीसरे यूजर ने कहा – हमारे लिए यह क्लेश है लेकिन उनके लिए यह कंटेंट है।