Balakrishna के धक्के से मचा बवाल: अंजलि के साथ स्टेज पर क्या हुआ?

तेलगु फिल्मों के चर्चित चेहरे नंदामुरी बालकृष्णा ने एक इवेंट के दौरान कुछ ऐसा कर दिया की लोग उन्हें खरी खोटी सुनाने के पीछे लग गए। सोशल मिडिया पर वायरल वीडियो में देखा जा सकता है की बालकृष्णा एक्ट्रेस अंजलि को धक्का देते नजर आ रहे हैं।

Nandamuri Balakrishna Pushes Anjali at Event – Faces Social Media Outrage

तेलुगु फिल्मों के चर्चित एक्टर नंदामुरी बालकृष्णा एक बार फिर विवादों में घिरे हैं। हाल ही में एक इवेंट में उनके द्वारा एक्ट्रेस अंजलि को धक्का देने की घटना ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है। आइए इस घटना के विभिन्न पहलुओं पर नज़र डालते हैं।

साउथ इंडियन सुपरस्टार और वर्सटाइल एक्टर बालकृष्णा हाल ही में गैंग्स ऑफ़ गोदावरी के प्री रिलीज इवेंट में नज़र आये थे। लेकिन इवेंट के दौरान कुछ ऐसा हुआ की वायरल होते देर नहीं लगी। इवेंट से जुड़ा एक वीडियो सोशल मिडिया पर जमकर वायरल हो रहा है जिसमें Balakrishna एक एक्ट्रेस को धक्का देते नज़र आ रहे हैं। बता दें की एक्ट्रेस का नाम अंजलि है जो की तेलगु फिल्मों में जाना माना चेहरा है।

Video of Balakrishna Pushing Anjali Goes Viral

हैदराबाद में हुए “Gangs of Godavari” के प्री-रिलीज इवेंट के दौरान नंदामुरी बालाकृष्णा, अंजलि और नेहा शेट्टी एक साथ स्टेज पर मौजूद थे। वीडियो में देखा जा सकता है की बालकृष्णा अंजलि को जगह बदलने के लिए इशारा करते हैं, और अंजलि उनके कहने पर थोड़ा आगे पीछे होती है तभी बालकृष्ण उन्हें धक्का दे देते हैं। इस घटना से वहां कड़ी अन्य एक्ट्रेस नेहा शेट्टी भी अचम्भे में नजर आती हैं।

हालाकिं एक्ट्रेस अंजलि इस वाकये को हंस कर टाल देती है। लेकिन सोशल मिडिया पर अब यह वीडियो वायरल हो रहा है जिसके चलते बालकृष्ण को ट्रॉल्लिंग का सामना करना पड़ रहा है।

Also Read: Munawar Faruqui के बेटे के बर्थडे पोस्ट से फैंस को मिला सबूत, क्या कॉमेडियन ने कर ली है दूसरी शादी?

Balakrishna के करियर की बात करें तो हाल ही में रिलीज उनकी फ़िल्में अखण्डा और वीरा सिम्हा रेड्डी बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर साबित हुई है। तेलगु फिल्म इंडस्ट्री में बालाकृष्णा का ख़ासा नाम है लेकिन उनके इस व्यवहार से क्या इस पर कुछ फर्क पड़ेगा ? इसका जवाब आप कमेंट करके दीजिये।

Exit mobile version