Avika Gor Birthday :बालिका वधू में मासूम आनंदी बन घर -घर बनाई पहचान , बॉलीवुड में दिखा रही है अपना दमखम

Avika Gor Birthday : कलर्स चैनल के सीरियल 'बालिका वधू' की नन्दी बनकर अविका गौर ने अपने करियर की शुरुआत की थी आनंदी के किरदार से अविका गौर ने छोटी सी उम्र में ही पर्दे पर गजब की पॉप्युलैरिटी हासिल की। 30 जून 2024को अविका गौर अपना 27 वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रही है।

Avika Gor Birthday

Avika Gor Birthday अविका गौर टीवी और बॉलीवुड इंडस्ट्री का एक जाना-माना नाम बन चुकी है। उन्होंने कई शो और फिल्मों में काम कर अपनी एक अलग पहचान बनाई है। आज एक्ट्रेस अपना 27वां बर्थडे मनाएगी।

कलर्स चैनल के सीरियल ‘बालिका वधू’ की नन्दी बनकर अविका गौर ने अपने करियर की शुरुआत की थी आनंदी के किरदार से अविका गौर ने छोटी सी उम्र में ही पर्दे पर गजब की पॉप्युलैरिटी हासिल की। 30 जून 2024को अविका गौर अपना 27 वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रही है। बालिका वधू से शुरुआत करने वाली अविका गौर ने बालिका वधू के बाद कलर्स चैनल के सीरियल ‘ससुराल सिमर का’ में भी सेकंड लीड रोल में कई साल काम किया है। इसके अलावा वह ‘लाडो वीरपुर की मर्दानी सीरियल’, ‘झलक दिख ला जा’ और फीयर फैक्टर खतरों के खिलाड़ी रियलिटी शो में भी नज़र आ चुकी है।

बचपन से था एक्टिंग का शौक

अविका गौर का जन्म 30 जून, 1997 को मुंबई में हुआ था। उन्होंने वही प्राइवेट स्कूल में अपनी पढ़ाई पूरी की और फिर बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट टीवी में काम करना शुरू कर दिया। रिपोर्ट्स के अनुसार, अविका को लगभग 10 साल की उम्र में ही काम मिलना शुरू हो गया था।

बालिका वधु नहीं था अविका का डेब्यू शो

अविका गौर के बहुत से फैंस यह जानते हैं कि उन्होंने बालिका वधु से अपना एक्टिंग डेब्यू किया है, लेकिन वह 2007 में डेब्यू कर चुकी थीं। उनका पहला शो ‘शशश कोई है’ था। हालांकि, उनको पहचान कलर्स के शो बालिका वधु ने दिलाई। इसके बाद वह ‘ससुराल सिमर का’ में दिखाई दी थीं। इस शो में उन्होंने रोली का किरदार निभाया।

इस शख्स को डेट कर रही हैं अविका

‘ससुराल सिमर का’ शो में एक्ट्रेस मनीष रायसिंघन के अपोजिट नजर आई थीं। दोनों की जोड़ी को लोगों ने काफी पसंद किया और इसके बाद इनके अफेयर की खबरें भी आने लगीं। यहां तक कि कुछ लोगों ने तो यह तक कह दिया कि वह बिना शादी किए मां बनने वाली हैं। हालांकि, बाद में अविका ने इन पर चुप्पी तोड़ी और बताया कि वह मिलिंद चांदवानी को डेट कर रही हैं।

खुद से नफरत करने लगी थीं अविका

एक बार एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर अपनी वेट लॉस जर्नी को शेयर किया था। उस दौरान उन्होंने बताया था कि मुझे आज भी वो रात याद है, जब मैंने खुद को शीशे में देखा और मैं रोने लग गई थी। यहां तक की मुझे खुद से नफरत होने लगी थी। अविका ने बताया कि बड़े हाथ, पैर और बढ़ा हुआ पेट, मैंने बहुत कुछ जाने दिया। हमारी बॉडी अच्छे से ट्रीट होना डिजर्व करती है, लेकिन मैंने इसे बिल्कुल सम्मान नहीं दिया।

इस फिल्म से किया बॉलीवुड डेब्यू

अविका गौर ने टीवी के बाद बड़े पर्दे पर अपना डेब्यू किया और उन्होंने ‘1920 हॉरर ऑफ द हार्ट’ से बड़े पर्दे पर कदम रखा। इसके साथ ही एक्ट्रेस ने कई साउथ फिल्मों में भी काम किया है।

Exit mobile version