Akshay Kumar अपनी लेटेस्ट फिल्म’सरफिरा ‘ के प्रमोशन के दौरान कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं। अक्षय की दो दिन से तबीयत खराब थी। इसके बाद उन्होंने टेस्ट कराया तो रिपोर्ट में पता चला कि वह कोरोना पॉजिटिव है। अक्षय ने खुद को आइसोलेट कर लिया है। और वह राधिका और अनंत की शादी में शामिल नहीं होंगे।
अक्षय कुमार अपनी नई फिल्म ‘सरफिरा’ को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। सिनेमाघर में सरफिरा रिलीज हो चुकी है। और ऑडियंस की तरफ से फिल्म को लेकर काफी अच्छा रिस्पांस देखने को मिल रहा है। जहां एक तरफ मुंबई में 12 जुलाई को अनंत और राधिका की शादी में कहीं बड़ी हस्तियों का लगेगा ,वही अक्षय कुमार शादी में शामिल नहीं होंगे। जबकि अनंत उनके घर खुद वेडिंग कार्ड देने गए थे।
अक्षय कुमार के फैंस के लिए एक बुरी खबर है कि अक्षय कुमार को एक बार फिर से कोरोना वायरस हो गया है। अक्षय कोविड 19 पॉजिटिव पाए गए हैं इससे पहले साल 2021 में अक्षय को कोरोना हुआ था। ऐसे में खिलाड़ी कुमार ने खुद को आइसोलेट कर लिया था।
अक्षय कुमार को हुआ कोरोना
सूत्रों के मुताबिक, पिछले दिनों अक्षय कुमार फिल्म सरफिरा के प्रमोशन के दौरान उनकी थोड़ी तबीयत खराब हो गई थी। दरअसल फिल्म के प्रमोशन के दौरान एक क्रू मेंबर कोविड से पीड़ित था। उसके बाद अक्षय भी बीमार पड़ गए। उन्हें सुबह शुक्रवार को कोविड पॉजिटिव पाया गया है। होने के बाद एक्टर ने अपने आप को आइसोलेट कर लिया है। और डॉक्टर द्वारा बताई गई सभी बातों का ध्यान वह रख रहे हैं।
अक्षय की फिल्म ‘सरफिरा ‘हुई रिलीज
12 जुलाई को अक्षय की फिल्म ‘सरफिरा ‘ सिनेमा घरों में रिलीज हो चुकी है। यह फिल्म साउथ बेस्ड जी.आर . गोपीनाथ की लाइफ पर आधारित है। देश में पहली बार सस्ती एयरलाइन की शुरुआत जी.आर . गोपीनाथ ने ही की थी। इससे पहले साउथ में ‘सोरारई पोटरु ‘ नाम से फिल्म बन चुकी है। ‘ सूर्या स्टारर ‘इस फिल्म को नेशनल अवार्ड भी मिल चुका है।
पहले भी कोविड पॉजिटिव हो चुके हैं अक्षय कुमार
2022 में भी अक्षय कुमार को कोरोना हुआ था। उसे वक्त वह अपनी फिल्म ‘राम केतु’ की शूटिंग कर रहे थे। अक्षय के अलावा टीम के बाकी क्रू मेंबर भी पॉजिटिव पाए गए थे।
इससे पहले अक्षय कुमार 2021 में भी कोविड पॉजिटिव पाए गए थे लेकिन वह ठीक हो गए थे। उसे दौरान अक्षय ने पीएम केयर में 25 करोड़ दान दिए थे। ऐसा करने वाले वह पहले सेलिब्रिटी बने थे।