Raj Kundra ने बताया अपनी फेवरेट हीरोइन का नाम, बोले साथ करना चाहते हैं काम

Raj Kundra Favourite Heroine

Raj Kundra Favourite Heroine: शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा की बायोग्राफी पर बनी फिल्म यूटी 69 सिनेमाघरों में 3 नवंबर को रिलीज हो चुकी है। फिल्म डेब्यू के चलते राज कुंद्रा यूटी 69 को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। राज कुंद्रा की इस फिल्म में दिखाया गया है कि जेल के अन्दर उन्हें किस तरह की दिक्कतों का सामना करना पड़ा था। बता दें कि राज कुंद्रा पॉर्नोग्राफी केस में जेल गए थे।

यह एक्ट्रेस है, राज कुंद्रा की फेवरेट हीरोइन, साथ काम करना चाहते हैं, एक्टर

शेयर चैट पर ‘रैपिड फायर सेगमेंट’ के दौरान जब राज कुंद्रा से पूछा गया कि अपनी पहली फिल्म करने के बाद वह किस हीरोइन के साथ फिल्म करना चाहेंगे। तो उन्होंने खुलासा किया कि वह दीपिका पादुकोण के साथ काम करना चाहेंगे। वह उनकी फेवरेट हीरोइन है।

फिल्म का नाम यूटी 69 रखने का कारण

एक इंटरव्यू के दौरान राज कुंद्रा ने बताया था कि जब वह अंडर ट्रायल पर थे, तो उनका कैदी नं. 69 था। इस कारण उनकी इस फिल्म का नाम भी उन्होंने UT 69 रखा है। इसके साथ राज कुंद्रा ने अपनी जेल की लाइफ के बारे में और भी कई सारे खुलासे किए।

उन्होंने बताया कि उनकी पत्नी शिल्पा शेट्टी हर हफ्ते उन्हें लेटर लिखा करती थी। इस लेटर में वह बच्चों और अपनी शूटिंग के बारे में बताया करती थी। उन्होंने यह भी बताया कि जेल में रहते हुए वह वीगन से नॉन वेजिटेरियन बन गए।

Exit mobile version