इस साल के अंत में बहुत-सी ऐसी फिल्में रिलीज होने वाली है, जिनका फैन्स बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इसमें प्रभास की सालार हो या सलमान की टाइगर 3 या फिर शाहरुख की डंकी जैसी मोस्ट अवेटेड फिल्म शामिल है। आइये जानते है, ऐसी ही फिल्मों के बारे में जो इस साल के अंत तक सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है।
Tejas
Kangana Ranaut की फिल्म ‘तेजस’ इसी महीने 27 अक्टूबर को रिलीज होने वाली है। ड्रामा, एक्शन और थ्रिलर से भरी इस मूवी में कंगना एक एयर फाॅर्स ऑफिसर का रोल निभाते हुए दिखाई देंगी।
Aankh Micholi
‘आंख मिचौली’ 3 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। कॉमेडी से भरी यह फिल्म आपको हंसने पर मजबूर कर देगी। Paresh Rawal, Mrunal Thakur, Sharman Joshi, Abhimanyu Dasani इस फिल्म में दिखाई देंगे।
Tiger 3
Salman Khan और Katrina Kaif स्टारर फिल्म ‘Tiger 3’ मोस्ट अवेटेड फिल्मों में से एक है। यह फुल एक्शन से भरी हुई मूवी है। इस फिल्म का ट्रेलर पहले ही रिलीज हो चूका है और हाल ही में इस फिल्म अक पहला गाना ‘लेकर प्रभु का नाम’ भी रिलीज हो गया है। यह फिल्म 12 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है।
Napoleon
पॉपुलर हॉलीवुड एक्टर Joaquin Phoenix की फिल्म ‘नेपोलियन’ भी जल्द ही रिलीज होने वाली है। यह फिल्म 22 नवंबर को रिलीज होने वाली है। बता दें कि इस फिल्म का दूसरा ट्रेलर पहले ही रिलीज हो चुका है।
Hi PAPA
Mrunal Thakur स्टारर फिल्म ‘हाय पापा’ का भी ट्रेलर इसी हफ्ते रिलीज हुआ है। यह फिल्म एक बेटी और बाप की कहानी पर आधारित है। इस फिल्म में लीड रोल में साउथ स्टार नानी दिखाई देने वाले है और यह फिल्म 7 दिसंबर को रिलीज होने वाली है।
Dunki
Shahrukh Khan और Taapsee Pannu स्टारर कॉमेडी और ड्रामा से भरी फिल्म ‘Dunki’ 21 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इस फिल्म में Vicky Kaushal और Boman Irani भी नजर आएंगे।
Salaar
साऊथ सुपर स्टार Prabhas की फिल्म ‘Salaar’ मोस्ट अवेटेड फिल्मों में से एक है। इस फिल्म के पोस्टर देखकर लोगों में इस फिल्म को लेकर बेहद उत्सुकता है। यह फिल्म इस साल 22 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।