Tiger Shroff की Ganpath मूवी का टीजर आखिरकार आज रिलीज हो ही गया। मूवी से टाइगर श्रॉफ और कीर्ति के फर्स्ट लुक का पोस्टर रिलीज होने के बाद से ही इस फिल्म के टीजर का हंगामा मचा हुआ था जिसे आज मेकर्स ने रिलीज कर ही दिया।
Teaser out – Ganpath: A Hero is Born
Ganpath टीजर की शुरुआत में टाइगर को बैठे हुए दिखाया जाता है और बड़े अक्षरों में 2,070 AD लिखा होता है। इसका मतलब फिल्म साल 2,070 में सेट होने वाली है। कुछ शॉट्स में टाइगर की पुरानी जिंदगी को भी दिखाया जाता है।
टीजर में टाइगर श्रॉफ और कीर्ति सनोन दोनो ऐक्शन करते नज़र आ रहे हैं। अमिताभ बच्चन को भी इस टीजर में दिखाया गया है। अंत में टाइगर श्रॉफ यह डायोलॉग बोलते हैं की “जब अपनों पर बात आती है तब अपन की हट जाती है।”
Ganpath का तेलगु टीजर चिरंजीवी ने किया ट्वीट
गणपत मूवी टीजर के तेलगु वर्जन के वीडियो लिंक को को साउथ स्टार चिरंजीवी ने अपने ट्वीटर हैंडल पर ट्वीट किया।
ट्वीट करते हुऐ चिरंजीवी ने लिखा की Delighted to share the Telugu teaser of Dearest Tiger, Kriti Sanon and above all my Guru Amit Ji’s (प्रिय टाइगर, कीर्ति सनोन और सबसे बढ़कर मेरे गुरु अमित जी का तेलगु टीजर शेयर करते हुऐ आनंदित हूं।)
Ganpath Teaser पर फैंस ने किया रिएक्ट
Ganpath फिल्म के टीजर को टाइगर श्रॉफ के फैन्स खूब पसन्द कर रहें हैं। फिल्म टीजर के वीडियो में फैन्स कमेंट करते थक नही रहे हैं। एक यूजर ने कमेंट किया की “जब अपनों पर बात आती है, तो अपनी हट जाती है। It’s a really goosebumps”. वहीं एक यूजर ने कमेंट किया “जितना सोचा था उससे भी बढ़कर है।”
फैन्स Ganpath teaser में दिखाए गए वीएफएक्स और बिजिएम की भी तारीफ़ कर रहे हैं।