Tiger 3 Trailer Release: Salman Khan स्टारर फिल्म Tiger 3 का इंतजार फैन्स बेसब्री से कर रहे हैं। इसी दौरान आज Tiger 3 का ट्रेलर लॉन्च हुआ और दर्शकों को एक बार फिर से टाइगर की झलक देखने को मिली। फिल्म में सलमान अविनाश राठौर यानि टाइगर का रोल निभा रहे हैं।
Tiger 3 के इस ट्रेलर में टाइगर अपनी देशभक्ति की बात करते हुए कैरेक्टर सर्टिफिकेट देने या फिर गद्दारी का सबूत देने की बात कह रहा है। यही नहीं बल्कि इस वीडियो में टाइगर ने अपने बेटे का भी जिक्र किया है।
ट्रेलर रिलीज होने के 6 घंटों के भीतर ही Tiger 3 के ट्रेलर पर 4 मिलियन से ज्यादा व्यूज आ चुके हैं और इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
सलमान ने कहा, “जब तक टाइगर मरा नहीं, तब तक टाइगर हारा नहीं”
सलमान खान ने भी फिल्म के ट्रेलर को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है और इसके कैप्शन में लिखा है, “जब तक टाइगर मरा नहीं, तब तक टाइगर हारा नहीं”। ट्रेलर में दिख रहे दमदार एक्शन सीन को देखते हुए यह कहा जा सकता है कि कैटरीना कैफ और सलमान खान की यह फिल्म में फैन्स को एक्शन का डबल डोस देखने को मिलेंगा।
दिवाली पर धमाल मचाएगा, टाइगर
टाइगर 3 इस दिवाली के त्यौहार पर सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। इससे पहले इस फिल्म के दो पार्ट आ चुके हैं। Tiger 3 हिंदी, तमिल और तेलुगू भाषा में रिलीज होगी। Salman Khan और Katrina Kaif के अलावा इस फिल्म में विलेन के रोल में Emraan Hashmi और Shahrukh Khan का कैमियो भी नजर आएगा।