Tiger 3 First Song Release Date: Salman Khan की मोस्ट अवेटेड फिल्म Tiger 3 फिल्म आजकल बेहद चर्चा में है। सलमान के फैन्स उनकी इस फिल्म की हर एक झलक देखने के लिए बेताब है। इसी के चलते सलमान खान ने आज ही अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी आने वाली फिल्म के पहले गाने की अनाउंसमेन्ट कर दी है।
सलमान ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर गाने के पोस्टर की फोटो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है, “पहले गाने की पहली झलक। LekePrabhuKaNaam! ओह हाँ, यह है अरिजीत सिंह का पहला गाना मेरे लिए। सांग आउट ऑन 23 अक्टूबर”
सलमान की इस पोस्ट से यह साफ हो जाता है कि “Tiger 3” का पहला गाना 23 अक्टूबर को रिलीज होने वाला है। सलमान खान स्टारर इस फिल्म में Katrina Kaif और Emraan Hashmi भी अहम भूमिका में है।
यही नहीं बल्कि बॉलीवुड बादशाह Shahrukh Khan भी ‘टाइगर 3’ फिल्म में कैमियो करेंगे। इन सभी सुपरस्टार को फिल्म में एक साथ देखने के लिए ही फैंस को इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार है।
बता दें कि यह फिल्म दिवाली के मौके पर 12 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। यह फिल्म तीन भाषाओं हिंदी, तमिल और तेलुगू में रिलीज होने वाली है और इस फिल्म का ट्रेलर पहले ही रिलीज किया जा चूका है। जो कि दर्शकों को बेहद पसंद भी आया है।