शाहरुख खान की बेटी Suhana Khan, अमिताभ बच्चन के नाती Agastya Nanda और बोनी कपूर की बेटी Khushi Kapoor की दमदार एक्टिंग, The Archies में स्टारकिड्स दोस्ती और रोमांस का तड़का

The Archies Trailer

The Archies Trailer: डायरेक्टर जोया अख्तर की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘The Archies’ का ट्रेलर आज रिलीज हो गया है। इस फिल्म में पॉपुलर बॉलीवुड स्टारकिड्स नजर आने वाले है, इसलिए यह फिल्म मोस्ट अवेटेड फिल्मों में से एक है।

इस फिल्म में Shahrukh Khan की बेटी Suhana Khan, Boney Kapoor की बेटी Khushi Kapoor और Amitabh Bachchan की नाती Agastya Nanda जैसे नए चेहरे नजर आने वाले हैं। इन स्टारकिड्स के अलावा फिल्म में Mihir Ahuja, Aditi Sehgal, Yuvraj Menda और Vedang Raina भी नजर आने वाले है।

बता दें कि फिल्म फर्स्ट लुक, पोस्टर और गाने पहले ही रिलीज हो चुके हैं। यह फिल्म 1950 और 1960 के दशक पर आधारित है।

‘The Archies’ में दिखेगा दोस्ती और रोमांस का बेहतरीन तड़का

‘The Archies’ का यह ट्रेलर हमें 1960 के दशक में ले जाता है। ट्रेलर में टीनएजर आर्ची एंड्रयूज उर्फ अगस्त नंदा, बेट्टी  कपूर उर्फ खुशी कपूर, वेरोनिका लॉज उर्फ सुहाना खान, जुगहेड, दिल्टन, एथेल, मूस सहित कईं अन्य किरदार अपना समय डांस, स्केटिंग और रोमांस करते हुए बिताते नजर आ रहे हैं।

ट्रेलर में आर्ची, बेट्टी और वेरोनिका के बीच लव ट्रायंगल देखने को मिलता है। इन सभी फ्रेंड्स की हिल स्टेशन यात्रा के दौरान पर हैप्पी लाइफ में एक नया मोड़ तब अत है जब वेरोनिका के पिता अपने बिजनेस को बढ़ाने के लिए एक ग्रीन पार्क को ग्रैंड होटल में बदलने का फैसला लेते है। उनके इस फैसले के बाद पूरी ‘द आर्चीज’ टीम उस पार्क को बचाने के लिए संघर्ष करती है।

बता दें कि ‘The Archies’ फिल्म एक कॉमिक बुक ‘द आर्चीज’ पर बेस्ड है। फिल्म 7 दिसंबर को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने वाली है।

Exit mobile version