Sussanne Khan Birthday: ऋतिक रोशन की एक्स वाइफ सुजैन खान आज यानि 26 अक्टूबर को अपना 48वां बर्थडे मना रही हैं। सुजैन के बर्थडे के मौके पर उनके बॉयफ्रेंड अर्सलान गोनी ने सोशल मीडिया पर उन्हें एक खास अंदाज में बर्थडे विश किया है। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें उन्होंने सुजैन के साथ बिताए लम्हे शेयर किए हैं।
बॉयफ्रेंड अर्सलान ने सुजैन के लिए लिखा स्पेशल नोट
इस स्पेशल पोस्ट को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा कि ‘सबसे पहले तो मं तुमसे माफी मांगना चाहता हूं कि मैं इस वक्त तुम्हारे साथ नहीं हूं। लेकिन मुझे हमारी यह जर्नी देखकर मजा आ रहा है। हमने कुछ खोया तो बहुत सारी खूबसूरत यादें भी बनाई। अर्सलान आगे लिखते हैं कि मैं तुमसे बेहद प्यार करता हूं और वादा करता हूं कि मैं तुम्हें दुनिया की सारी खुशियां दूंगा।’
बॉयफ्रेंड अर्सलान की पोस्ट पर एक्स हसबैंड ऋतिक रोशन ने किया रिएक्ट
सुजैन के बॉयफ्रेंड अर्सलान की पोस्ट पर एक्स हसबैंड ऋतिक रोशन ने भी कमेंट करते हुए सुजैन को बर्थडे पर बधाई दी। ऋतिक रोशन ने कमेंट में लिखा, “Sweet happy birthday guys!” साथ ही ऋतिक ने एक हार्ट की इमोजी भी लगाई।
सुजैन खान ने भी इस पोस्ट पर कमेंट किया है, उन्होंने लिखा है,”मॉय लव मॉय जानू मैं दुनिया की सबसे खुशनसीब महिला हूं और इस ब्रह्मांड ने मुझे सबसे अच्छा उपहार दिया है… आप ♥️”
इसके अलावा सुजैन ने एक और कमेंट किया, यह कमेंट उस पोस्ट में जो गाना है, उस पर है। इस पर सुजैन ने कहा, “Nnnn व्हॉट ए फेब सांग”
बता दें कि ऋतिक और सुजैन शादी के 13 साल के बाद ही अलग हो गए थे और सुजैन ने ऋतिक से तलाक लेते समय एलिमनी के तौर पर करीब 380 करोड़ रुपए लिए थे। यह तलाक बॉलीवुड इंडस्ट्री का सबसे महंगा तलाक माना जाता है।