Sushmita Sen ने अपने ब्वॉयफ्रेंड Rohman Shawl का हाथ थामें दीवाली पार्टी में ली एंट्री, सुष्मिता का पल्लू सम्भालते हुए रोहमन का वीडियो हुआ वायरल

Sushmita Sen Rohman Shawl

बॉलीवुड हसीना Sushmita Sen की खूबसूरती आज भी कायम है वह अभी भी आए दिन अपनी पर्सनल लाइफ और प्रोफेशनल लाइफ को लेकर खबरों का हिस्सा बनी रहती हैं। पिछले कुछ समय से सुष्मिता उनकी वेब सीरीज को लेकर चर्चा में रहती है।

सुष्मिता की सीरीज “आर्या 3” रिलीज होने के बाद हर कोई इस सीरीज में उनकी एक्टिंग की तारीफ कर रहा है। कई सितारों के साथ सुष्मिता सेन हाल ही में बॉलीवुड फिल्ममेकर रमेश तौरानी की दिवाली पार्टी में शामिल हुई थी। सुष्मिता इस पार्टी में उनके एक्स-बॉयफ्रेंड रोहमन शॉल के साथ भी पहुंची थी।

सुष्मिता और रोहमन की साथ की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। सुष्मिता सेन और रोहमन शॉल का बहुत समय पहले ही ब्रेकअप हो चुका है। लेकिन अब अक्सर यह दोनों एकसाथ नजर आने लगे है।

इनका इस तरह एकसाथ नजर आने से उनके फैंस कयास लगा रहे हैं कि दोनों का फिर से पैचअप हो गया है। पार्टी में भी दोनों एक-दूसरे के हाथों में हाथ डाले नजर आए थे।

सुष्मिता ने अपने एक्स-बॉयफ्रेंड के साथ दिए पोज

दिवाली पार्टी के दौरान सुष्मिता और रोहमन ने जमकर पोज दिए और पैपराजी के लिए एकसाथ फोटोज क्लिक कराई। साथ ही उनका एक वीडियो भी काफी वायरल हो रहा है, जिसमें रोहमन सुष्मिता का पल्लू संभालते नजर आ रहे हैं।

पार्टी के दौरान सुष्मिता ने ब्लैक कलर की साड़ी पहनी थी, जिसमें वह बेहद खूबसूरत लग रही थी। वहीं रोहमन ने सफेद कुर्ता-पजामा के साथ ग्रीन ब्लेजर पहना था। फैंस इस कपल को एक बार फिर से एकसाथ देखकर बेहद खुश है।

Exit mobile version