Sukesh ने लिखा लव लेटर, Jacqueline Fernandez के लिए नवरात्रों में 9 दिन व्रत रखेगा

Sukesh Wrote love letter to Jacqueline Fernandez

मनी लॉन्ड्रिंग केस में जेल की हवा काट रहे Sukesh Chandrasekhar अब जैकलीन के लिए व्रत रखने वाला है। जेल में बैठ हुए भी सुकेश किसी ना किसी बात को लेकर हमेशा सुर्खियों में छाया रहता है। हाल ही में सुकेश का एक लव लेटर सामने आया है।

सुकेश ने जैकलीन को लिखे इस लेटर में नवरात्रों में जैकलीन के लिए व्रत रखने के बारे में भी कहा है। बॉलीवाड एक्ट्रेस को जैकलीन के लिए सुकेश पहले भी कई बार प्यार के दावे कर चुका है।

यह भी पढ़ें: ऋतिक रोशन की गर्लफ्रेंड Saba Azad को लोगों ने कहा पागल तो एक्ट्रेस ने दिया करारा जवाब

Jacqueline Fernandez के लिए नवरात्रों में व्रत रखेगा सुकेश चंद्रशेखर

करोड़ों रूपए की ठगी करने वाले मास्टरमाइंड सुकेश ने जैकलीन के लिए एक लव लेटर लिखा है। जागरण में छपी एक रिपोर्ट के अनुसार सुकेश ने लेटर में कहा है की “मेरी शेरनी, मेरी बेबी, कल से नवरात्र शूरू हो रहे हैं। इस नवरात्र में मैं माता शक्ति की पूजन करूंगा और में पहली बार नवरात्रों के 9 दिन व्रत भी रखूंगा।”

आगे सुकेश ने लिखा है की “में यह सिर्फ़ मेरे स्वार्थ के लिए नहीं कर रहा बल्कि अपनी भलाई के लिए कर रहा हूं। एक दिन सब कुछ ठीक हो जायेगा मेरी बेबी।”

आपको बता दें की Sukesh Chandrsheker फिलहाल दिल्ली के तिहाड़ जैल में बंद है। जैल में बैठे हुए इससे पहले भी Sukesh कई बार लेटर भेज चुका है।

Exit mobile version