Shehnaaz Gill: जब से शहनाज गिल ने नए गाने आपसे का टीजर रिलीज किया है, तब से फैंस गाने के रिलीज होने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. यह गाना कल यानी 8 अप्रैल को सुबह 11 बजे रिलीज होगा और खास बात यह है कि इस गाने में शहनाज गिल ने अपनी आवाज दी है. इस गाने में उनके साथ सनी सिंह शामिल हैं. वहीं अब ट्विटर पर लगातार शहनाज गिल अपने नए गाने के ट्रेंड कर रही है. आइए एक नजर डालते हैं फैंस के उत्साह पर-
उससे पहले पोस्टर देख लें-
टीज़र
Read more:- Shehnaaz Gill: सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है शहनाज गिल का देसी लुक, फैन्स हुए दीवाने
खुद शहनाज गिल भी अपने गाने के रिलीज होने का बेसब्री से इंतजार कर रही हैं, इसका अंदाजा आप इस वीडियो को देखकर लगा सकते हैं. इस वीडियो को खुद शहनाज ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर किया है, इसमें सनी सिंह भी शामिल हैं.
शहनाज गिल अपनी एक्टिंग और सिंगिंग के लिए भी जानी जाती हैं. फैंस उन्हें पंजाब की कैटरीना कैफ भी कहते हैं. अब इस गाने में उनकी एक्टिंग ने भी लोगों का दिल जीत लिया है.वही एक यूजर ने ट्विटर पर एक ट्वीट शेयर करते हुए कहा कि शहनाज के एक्सप्रेशंस कमाल के हैं.
The poster looks like to be an emotional & sad love story of two lovers separated by undue circumstances … Poster is looking absolutely mesmerising 🔥❤️ 🔥
— Bikash (@Biku_SidNaaz) April 7, 2024
Get ready Guys as tomorrow our @ishehnaaz_gill Baby's video song is releasing at 11 am #ShehnaazGill #DhupLagdi pic.twitter.com/FzQxvVY7nQ
दूसरे यूजर ने कहा, ‘पोस्टर अद्भुत लग रहा है’ और तीसरे यूजर ने कहा, ‘मैं गाने के रिलीज होने का इंतजार नहीं कर सकता.’