Shahid Kapoor: शाहिद कपूर और मीरा राजपूत बॉलीवुड के बेहद पॉपुलर कपल्स में से एक हैं। उन दोनों की केमस्ट्री कमाल की है। वह सरेआम एक-दूसरे के प्रति प्यार जाहिर करते हुए नजर आते हैं। इन दिनों शाहिद अपनी एक्स गर्लफ्रेंड्स से सम्बन्धित एक बयान को लेकर सोशल मीडिया पर चर्चा में हैं।
दरअसल, शाहिद शाहिद कुछ समय पहले अपनी वाइफ मीरा राजपूत के साथ नेहा धूपिया के एक टॉक शो में नजर आए थे। इस दौरान उन्होंने अपनी लव लाइफ के बारे में भी कई खुलासे किये। उन्होंने अपनी पूर्व प्रेमिकाओं के बारे में भी बात की। उन्होंने बताया कि मीरा के साथ शादी से पहले उनकी एक्स गर्लफ्रेंड्स ने उन्हें धोखा दिया और उनका दिल टूट गया।
Read More: कॉन्सर्ट के दौरान सुनिधि चौहान पर बोतल फेंकने वाले फैन को सुनिधि ने दिया करारा जवाब
जब नेहा ने बातों-बातों में शाहिद से पूछा कि क्या उन्होंने कभी किसी से धोखा खाया है। इस पर मीरा ने उन्हें बीच में रोकते हुए कहा कि उनसे यह पूछा जाए कि उन्हें कितनी बार धोखा दिया गया है, तो शाहिद ने दो घटनाओं का जिक्र किया। इसमें से एक के बारे में वह निश्चित थे, जबकि दूसरी के बारे में उन्हें कुछ संदेह था। नेहा के काफी दबाव डालने के बावजूद भी शाहिद ने उनके नाम उजागर करने से इनकार कर दिया।
बता दें कि शाहिद ने बॉलीवुड की जानी-मानी एक्ट्रेस करीना कपूर खान और प्रियंका चोपड़ा को डेट किया था। इसलिए नेहा को शाहीद की बात सुनकर काफी आश्चर्य हुआ। शाहिद का यह पुराना वीडियो सोशल मीडिया पर बेहद वायरल हो रहा है। बता दें कि शाहिद ने बॉलीवुड की जानी-मानी एक्ट्रेस करीना कपूर खान और प्रियंका चोपड़ा को डेट किया था। इसलिए नेहा को भी यह सब सुनकर बेहद आश्चर्य हुआ।
Read More: Katrina Kaif Video: कैटरीना का थ्रोबैक वीडियो हो रहा है वायरल, देखिए
शाहिद कपूर अब मीरा के साथ अपनी शादीशुदा लाइफ में खुश है। हाल ही में शाहिद ‘तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया’ में कृति सेनन के साथ नजर आए थे। दोनों की केमिस्ट्री प्रशंसकों को काफी पसंद आई। मीरा ने भी फिल्म में दोनों की केमिस्ट्री की काफी सराहना की।