Dunki Trailer: जवान को रिलीज हुए कुछ दिन ही हुए है, अभी लोगों का इस मूवी के प्रतिउत्साह कम भी नहीं हुआ था कि अब वापस से बॉलीवुड किंग Shah Rukh Khan की एक और मूवी की खबरें सामने आने लगी है। शाहरुख खान की अपकमिंग फिल्म “Dunki” आजकल सुर्ख़ियों में है।
काफी समय से चर्चा में चल रही यह फिल्म जल्द ही रिलीज होने वाली है और दर्शकों को जल्द ही इसका ट्रेलर देखने को मिल सकता है। ASK SRK सेशन के दौरान शाहरुख खान और ‘डंकी’ के निर्देशक राजकुमार हिरानी ने अपनी बातचीत से इस बात का इशारा दिया है।
राजकुमार हिरानी ने शाहरुख से कहा’ “ट्रेलर दिखाना है”
ASK SRK सेशन के दौरान जब शाहरुख खान अपने फैन्स से बातचीत करने में व्यस्थ थे, उसी दौरान शाहरुखकी अगली फिल्म के निर्देशक राजकुमार हिरानी ने कमेन्ट करके कहा’ “सरजी अब बाथरूम से बाहर आ भी जाओ। क्या कर रहे हो? ट्रेलर दिखाना है।”
कुछ ही देर में शाहरुख ने राजकुमार हिरानी के इस कमेन्ट पर रिएक्ट करते हुए लिखा, “ओह शि$%… आता हूँ सर। दोस्तों से बात कर रहा था। सॉरी लड़कों और लड़कियों, अब जाना होगा। वर्ना डंकी से निकाल देंगे। शुक्रिया आपके वक्त के लिए बॉयज एंड गर्ल्स। जल्दी ही आपके थियेटर में मिलता हूं। लव यू ऑल। बहुत काम करना है। आपसे बात करने का कम वक्त मिला। प्यार।”
साल के अन्त में इस दिन रिलीज होगी “डंकी”
Shahrukh Khan और Taapsee Pannu की यह फिल्म 22 दिसंबर 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। हालाँकि अभी तक इस फिल्म का ट्रेलर नहीं आया है, लेकिन राजकुमार हिरानी और शाहरुख के बीच की बातचीत को देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि जल्द ही दर्शकों को इस फिल्म का ट्रेलर देखने को मिलेगा।