Salaar Release Date: प्रभास की अपकमिंग मूवी ‘सालार’ का फैन्स बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। उनकी पिछली फिल्म आदिपुरुष बुरी तरह फ्लॉप हुई थी। लेकिन दर्शकों को उनकी आने वाली मूवी से काफी आशाएं हैं। बीते कुछ समय से प्रभास की सालार और शाहरुख की डंकी की रिलीज डेट को लेकर काफी चर्चाएं हो रही है। दोनों ही स्टार्ट के फैन्स में यह जानने की बेसब्री है कि क्या यह दोनों स्टार आमने-सामने आएंगे या कोई एक पीछे हट जायेगा।
लेकिन हाल ही में एक फैन द्वारा शाहरुख से इस बारे में पूछे जाने पर उनके जवाब से यह साफ हो गया कि चाहे कुछ भी हो पर डंकी की रिलीज डेट नहीं बदलने वाली।
शाहरुख का दिया गया बयान प्रभास के लिए एक तरह से सीधी चुनौती मन जा रहा है। जिसमें उन्होंने कहा था, ”डंकी तो फिक्स ही है और क्या करूं, माथे पर गुदवा लूं?”
इसी दौरान सालार के निर्देशकों ने भी अपनी फिल्म को रिलीज करने की डेट क्लियर कर दी है।
क्रिसमस पर होगी, ‘डंकी’ और ‘सालार’ की भिड़ंत
जी हाँ, ‘सालार-पार्ट 1 सीजफायर’ की रिलीज डेट का एलान हो चूका है। फिल्म निर्माताओं ने आधिकारिक रूप से इस बात की घोषणा कर दी है कि वह अपनी फिल्म Salaar को 22 दिसंबर 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज करेंगे। ‘डंकी’ और ‘सालार’ की एक ही रिलीज डेट की खबरें काफी समय से सामने आ रही थी। सालार का टीजर और डंकी का टीजर जल्द ही रिलीज होने वाला है। यह दोनों ही मोस्ट अवेटेड फिल्में हैं।