सालार मूवी: प्रभास की मोस्ट अवेटेड सालार मूवी रिलीज से पहले ही कमाल कर रही है। सालार मूवी ने रिलीज से पहले ही non theatrical rights बेचकर करोड़ों कमा डाले।
रिलीज की तारीख आगे खिसकने के बाद भी सालार मूवी अपनी कमाई करने से पीछे नहीं हट रही है। जिस मूवी की रिलीज तारीख का अभी कोई ठिकाना नहीं वो रिलीज के बिना ही करोड़ों कमा रही है।
मूवी को पहले 28 सितम्बर को रिलीज किया जाना था लेकिन कुछ VFX शॉर्ट्स पर काम पेंडिंग का हवाला देते हुए फिल्म रिलीज को तारीख को आगे खिसका दिया गया। फिलहाल ऑफिशल टीम ने नयी रिलीज तारीख की घोषणा नहीं की है।
रिलीज के बिना कमा डाले करोड़ों
सालार मूवी को कन्नड़ सिनेमा में बनने वाली अभी तक की सबसे महंगी मूवी बताया जा रहा है। सालार मूवी का बजट 240 करोड़ बताया जा रहा है लेकिन आपको बता दें की इस मूवी ने रिलीज से पहले ही प्रॉफिट कमा लिया है। सालार फिल्म के नॉन थिएटर राइट्स को 350 करोड़ रूपए में बेचकर फिल्म ने रिलीज से पहले ही भारी कमाई कर ली है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक सालार मूवी के सैटेलाइट राइट्स को “स्टार टीवी” ने ख़रीदा है।
सालार मूवी को कन्नड़ भाषा के साथ में हिंदी, तमिल, तेलुगू और मलयालम में भी डब करके रिलीज किया जायेगा।
Netflix के साथ हुई सालार की OTT Deal
थिएटर रिलीज के बाद सालार मूवी को उनके फैंस OTT प्लेटफार्म netflix पर भी देख पाएंगे। OTT रिलीज के लिए मूवी मेकर्स ने नेटफ्लिक्स के साथ पहले ही डील कर ली है और बम्पर कमाई भी की है।
KGF के निर्देशक प्रशांत नील के निर्देशन में बन रही है सालार
KGF तो आपको याद ही होगी! सालार मूवी को भी KGF बनाने वाले प्रशांत नील ही निर्देशित कर रहे हैं। KGF मूवी और सालार दोनों होमब्ले बैनर के तले ही बनी है।
कुछ मूवी क्रिटिक्स की माने तो सालार मूवी को KGF से जुडी ही मूवी बताया जा रहा है और हो सकता है की इसमें रॉकी भाई (yash) का केमियो भी देखने को मिल सकता है।
आखिर कब रिलीज हो रही है सालार
सालार मूवी के पोस्टपोन के बाद अनुमानित रिलीज डेट क्रिस्टमस 2023 के आसपास हो सकती है। फिलहाल मेकर्स ने कोई ऑफिशल स्टेटमेंट नहीं दिया है। इससे पहले रिलीज डेट 28 सितम्बर रखी थी परन्तु अब उसे खारिज कर दिया गया है। सालार के पोस्टपोन होने का फायदा Fukre 3 ने उठाया और अब 28 सितंबर को थिएटर में आएगी।