Randeep Hooda संग शादी के बंधन में बंधी Lin Laishram, मणिपुर में हुई पारंपरिक मैतेई वेडिंग सेरेमनी

Randeep Hooda Wedding Photos

Randeep Hooda-Lin Laishram Wedding: बॉलीवुड एक्टर Randeep Hooda ने आखिरकार अपनी लॉन्ग रिलेशनशिप को शादी में बदल लिया है। वह लम्बे समय से अपनी गर्ल फ्रेंड लिन लैशराम को डेट कर रहे थे और बीते बुधवार यानि 29 नवंबर को इस कपल ने पुरे रीति-रिवाज के साथ शादी कर ली है।

Randeep Hooda ने साझा की शादी की तस्वीरें बोले, “अब से हम एक हैं”

Randeep Hooda ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी शादी की कुछ तस्वीरें साझा की है और इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा है, “अब से हम एक हैं” शादी के कुछ समय बाद ही रणदीप हुड्डा और लिन लैशराम की शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी वायरल होने लगी। हर कोई इस नए जोड़े को बधाई देते हुए दिख रहा है।

पारंपरिक वेडिंग ड्रेस में सोने से सजी लिन लैशराम

शादी के मौके पर दुल्हन लिन लैशराम पारंपरिक मैतेई वेडिंग ड्रेस में सोने से सजी हुई नजर आई। लिन लैशराम का साटन और वेलवेट मटेरियल से बना यह ड्रेस रत्नों से सजा था। वही रणदीप हुड्डा ने सफेद पारंपरिक वेडिंग ड्रेस पहनी थी।

मुंबई में होगा वेडिंग रिसेप्शन, तमाम फिल्मी हस्तियां होगी शामिल

मणिपुरी के चुमथांग शन्नापुंग रिसॉर्ट में पारम्परिक शादी करने के बाद अब यह कपल मुंबई में अपने वेडिंग रिसेप्शन की पार्टी देने वाले हैं। बता दें कि शादी में बस दूल्हा-दुल्हन का परिवार, रिश्तेदार और करीबी दोस्त ही शामिल थे। जबकि वेडिंग रिसेप्शन में तमाम फिल्मी हस्तियों के शामिल होने की संभावना जताई जा रही है।

Exit mobile version