इंडियन सिनेमा में अपनी पहचान बना चुके एसएस राजामौली अब इंडियन सिनेमा से जुड़े ही एक प्रोजेक्ट पर काम कर रहे हैं। राजामौली की फिल्म ब्लॉकबस्टर होने के लिए अब केवल उनका नाम ही काफी है। बाहुबली और rrr जैसी ऑस्कर विनर फ़िल्में बनाने के बाद भारत ही नहीं पूरी दुनिया की फिल्म इंडस्ट्री की निगाहें उनके अगले प्रोजेक्ट पर है।
Made in India: क्या है राजामौली का नया फिल्म प्रोजेक्ट
राजामौली की नयी फिल्म Father of Indian Cinema के ऊपर आधारित होने वाली है जो की भारत में उभरती हुई फिल्म इंडस्ट्री के शुरआत के दिनों की कहानी हो सकती है। इस नयी फिल्म के प्रोजेकक्ट को राजामौली ने Made in India नाम दिया है।
आइये हम आपको राजामौली के इस ट्वीट को हिंदी में समझाते हैं।
राजामौली ने ट्वीटर पर अपने नए प्रोजेक्ट की घोषणा करते हुए लिखा की:
“जब मेने पहली बार इस फिल्म का वर्णन सुना तो इसमने मुझे भावनात्मक रूप से अत्यधिक प्रभावित करा जितना किसी और चीन ने नहीं किया। बायोपिक बनाना कठिन है लेकिन भारतीय सिनेमा के पिता के बारे में कल्पना करना और भी आदिक चुनौतीपूर्ण है। हमारे बॉयज इसके लिए रेडी हैं। अत्यंत गर्व के साथ, प्रस्तुत है मेड इन इंडिया।”
आपको बता दें की मेड इन इंडिया को राजामौली खुद डायरेक्ट नहीं कर रहे हैं हालाँकि फिल्म उतने ही बड़े स्केल पर बनने वाली है जितना हम राजामौली की फिल्मों में देखते हैं। इस फिल्म को नितिन कक्क्ड़ डिरेक्ट करने वाले हैं जिन्होंने नोटबुक, फिल्मिस्तान, मित्रों जैसी मूवीज बनाई है। हालंकि राजामौली भी खुद बतौर डायरेक्टर एक अन्य प्रोजेक्ट पर साउथ सुपरस्टार महेश बाबू के साथ काम कर रहे हैं।
राजामौली के बेटे कर रहे हैं प्रोडूयस
मेड इन इंडिया फिल्म को राजामौली के बेटे एसएस कार्तिकेय और उनके साथ वरुण गुप्ता प्रोडूस करने वाले हैं। राजामौली का इस फिल्म के साथ जुड़ना ही काफी महत्व रखता है क्यूंकि इससे ग्लोबल एक्सपोज़र मिलेगा।
फिल्म RRR में भी और उसके ऑस्कर कैम्पेन में भी राजामौली के बेटे कार्तिकेय का अहम् योगदान था। एसएस कार्तिकेय ने ही RRR के लिए ऑस्कर कैम्पेन की कमान सभाली थी और अपने पिता के काम को इंटरनेशनल इवेंट्स में पहुंचाने में योगदान दिया था।
मेड इन इंडिया फिल्म को हिंदी, तेलुगू, कन्नड़, तमिल, मलयालम और मराठी भाषा में रिलीज किया जायेगा। फिलहाल फिल्म की कास्ट को लेकर मेकर्स की तरफ से कोई जानकारी साझा नहीं की गयी है।
नाटू-नाटू ने जीता ऑस्कर और जेम्स कैमेरॉन ने कही दी थी यह बात
राजामौली की 2022 हुई RRR फिल्म के गाने Natu Natu ने ऑस्कर जीता था जिसके बाद से राजामौली की पहचान और बड़े स्टार की हो गयी है। आपको बता दें हॉलीवुड मूवी अवतार के डायरेक्टर जेम्स कैमेरॉन ने राजामौली के काम से पसंद आकर उन्हें कह दिया था की अगर कभी यहाँ पर (हॉलीवुड) फिल्म बनानी हो तो मुझे जरूर बताना।