Pulkit Samrat and Kriti Kharbanda की मेहंदी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल, फैंस बोले- नज़र न लगे!

Pulkit Samrat and Kriti Kharbanda की शादी के फंक्शन की तस्वीरें धीरे-धीरे सामने आ रही हैं। इसी बीच कपल ने मेहंदी सेरेमनी के फोटोज शेयर किए हैं. चलिए देखते हैं-

Pulkit Samrat and Kriti Kharbanda

Pulkit Samrat and Kriti Kharbanda: बॉलीवुड में आए दिन नई जोड़ियां देखने को मिलती रहती हैं। कुछ समय पहले भी ऐसे ही एक जोड़े ने अपनी जिंदगी की नई शुरुआत की थी. जी हां, हम बात कर रहे हैं पुलकित सम्राट और कृति खरबंदा की। कपल की शादी 15 मार्च को थी और धीरे-धीरे शादी के फंक्शन की तस्वीरें सामने आ रही हैं। इसी बीच कपल ने मेहंदी सेरेमनी के फोटोज शेयर किए हैं. चलिए देखते हैं-

Read more:- Pulkit Samrat and Kriti Kharbanda Wedding: पुलकित सम्राट और कृति खरबंदा की शादी की तस्वीरें आई सामने, देखे शादी की पहली झलक

देखे तस्वीरें

Kriti Kharbanda ने मेहंदी की तस्वीरें साझा कर कैप्शन दिया है- ‘इश्क का रंग ऐसा, हम होश-रुबा हो गए।’ तस्वीरों में देखा जा सकता है कि पुलकित कीर्ति पर खूब प्यार लुटाते नजर आ रहे हैं। पहली तस्वीर में पुलकित अपनी होने वाली पत्नी को मेहंदी लगा रहे हैं तो वहीं दूसरी तस्वीर में पुलकित घुटनों के बल बैठकर कीर्ति को प्यार भरी नजरों से देख रहे हैं! तीसरी तस्वीर में दूल्हे राज खुलकर डांस करते नजर आ रहे हैं, वहीं चौथी तस्वीर में दूल्हे राजा होने वाली बीवी Kriti Kharbanda के हाथ पर Kiss कर रहे हैं।

आईटीसी भारत होटल में आयोजित कृति और पुलकित की मेहंदी सेरेमनी की ये तस्वीरें बेहद खूबसूरत हैं। ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं और लोग इन्हें बड़े चाव से देख रहे हैं, लाइक कर रहे हैं और कमेंट भी कर रहे हैं।

पुलकित और कृति की शादी ने बिना किसी ताम-झाम के सादगी से शादी की। उन्होंने गुरुग्राम में अपने परिवार और करीबी दोस्तों के सामने सात फेरे लिए। कृति ने शादी के बाद अपनी पहली रसोई भी दिल्ली स्थित अपने ससुराल में बनाई, जिसमें उन्होंने हलवा बनाया था।

हाल ही में दिल्ली में शादी के बाद कृति और पुलकित को मुंबई एयरपोर्ट पर लौटते देखा गया. पुलकित ने जहां नीला कुर्ता और सफेद पायजामा पहना था, वहीं कृति गुलाबी अनारकली ड्रेस में थीं। लाल चूड़ा, सिन्दूर और मंगलसूत्र के साथ नई दुल्हन बेहद खूबसूरत लग रही थी। उसके चेहरे पर शादी की खुशी थी। पैपराजी भी उन्हें बधाई देते इस वीडियो में नज़र आये।

Exit mobile version