Pulkit Samrat and Kriti Kharbanda Wedding Photos: कई दिनों से अपनी शादी को लेकर सोशल मीडिया पर चर्चा में बने हुए कपल पुलकित और कृति आखिरकार कल यानि 15 मार्च को शादी के बंधन में बंध गए हैं। बॉलीवुड के इस कपल ने अपनी शादी के लिए दिल्ली एनसीआर स्थित मानेसर के आईटीसी ग्रैंड को चुना था।
दोनों स्टार्स पिछले पांच सालों एक-दूसरे के साथ डेटिंग कर रहे थे। वह अक्सर एक-दूसरे के साथ स्पॉट किए जाते थे और उन्होंने पिछले महीने ही सगाई की थी। पंजाबी रीति-रिवाजों से सम्पन्न हुई इस शादी में दोनों स्टार्स के परिवार के सदस्य और दोस्त उपस्थित थे। कपल के प्री-वेडिंग फंक्शन भी बेहद धूम-धाम से हुए थे और अब उनकी शादी की कुछ तस्वीरें सामने आई है, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।
यह भी पढ़ें: South Actress : साउथ की ये हीरोइन एक्टिंग ही नहीं एक्शन में भी है दमदार, जानें इनके बारे में बहुत खास बातें
पुलकित सम्राट और कृति खरबंदा ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर शादी की कुछ तस्वीरें पोस्ट की है। इस पोस्ट के कैप्शन में उन्होंने लिखा है, “गहरे नीले आकाश से, सुबह की ओस को. निम्न और उच्च के माध्यम से, यह केवल आप पर है। आरंभ से अंत तक, हर अब और हर तब में, जब मेरा दिल अलग तरह से धड़कता है, यह तुम्हें ही होना है निरंतर, लगातार, लगातार, आप!”
तस्वीरों में कृति पिंक कलर के लहंगे में नजर बेहद खूबसूरत दुल्हन लग रही हैं, वही पुलकित पेस्टल कलर की शेरवानी में एक राजकुमार की तरह लग रहे हैं। पुलकित के शेरवानी के लुक ने सबका ध्यान अपनी ओर खींचा। उनकी शेरवानी पर गायत्री मंत्र भी लिखे हुए थे।
सोशल मीडिया पर इस कपल की शादी की तस्वीरें सामने आने के कुछ समय बाद ही वायरल होने लगी और उनके फैंस उन्हें उनकी नई शुरुआत के लिए शुभकामनाएं दे रहे हैं। इस दौरान एक फैन ने उनकी इस पोस्ट पर कमेंट करते हुए लिखा, “आखिर वर्षों की डेटिंग सफल हो गई है।” वहीं दूसरे फैन ने उन्हें शादी की बधाई देते हुए लिखा, “कृति और पुलकित को शादी की ढेर सारी बधाई। दोनों का साथ हमेशा बना रहे। दोनों ने यह काफी अच्छा फैसला लिया है।” एक अन्य यूजर ने भी उनकी पोस्ट पर कमेंट में लिखा, “कृति दुल्हन के रूप में कितनी प्यारी लग रही हैं। पुलकित भी किसी राजकुमार से कम नहीं लग रहे हैं।”
यह भी पढ़ें: प्रियंका की कजन ने शेयर की अपनी शादी की तस्वीरें की पोस्ट, दिखाई शादी की पहली झलक
बता दें कि पुलकित और कृति की शादी में सभी महमानों के लिए एक शानदार मेन्यू तैयार किया गया था। इसमें दिल्ली के छह अलग-अलग मशहूर स्थानों के चाट व्यंजनों से लेकर देशभर के मशहूर व्यंजनों को शामिल किया गया था। मेन्यू में मेहमानों को राजस्थान, मध्य प्रदेश, कोलकाता, वाराणसी और महाराष्ट्र के मशहूर व्यंजन भी परोसे गए थे।