Prabhas Birthday: हजारों लड़कियों का दिल तोड़ चुके है बाहुबली, अभी तक 6000 प्रपोजल्स रिजेक्ट कर चुके है प्रभास

Prabhas: साउथ सुपरस्टार प्रभास केवल फिल्मों में ही नहीं बल्कि असल जिंदगी के भी लड़कियों के हीरो है। उनकी असल जिंदगी भी किसी फिल्म की कहानी से कम नहीं है। लेकिन क्या आप जानते है एक समय ऐसा था कि रील और रियल लाइफ का यह हीरो फिल्मों में काम भी नहीं करना चाहता था।

Prabhas Life Facts: कभी हीरो न बनने का मन रखना लेकिन बस एक फिल्म करके इंटरनेशनल स्टार बन जाना यह कोई साधारण बात नहीं है। दरअसल हम बात कर रहे हैं, बाहुबली की। बाहुबली का नाम आते ही सबसे पहले हमारे दिमाग में प्रभास का ही नाम याद आता है।

उनकी शानदार पर्सनैलिटी, दमदार आवाज ने उन्हें दुनियाभर में मशहूर कर दिया था। इस फिल्म के बाद हर किसी के मन में उनकी एक दमदार छवि बन गई थी और हर कोई उनकी धांसू पर्सनैलिटी का दीवाना हो गया था।

लड़कियों में तो इनका क्रेज कुछ इस कदर छाया कि कई लड़कियों ने उन्हें शादी तक के लिए प्रपोजल भेज दिए। आज यानि 23 अक्टूबर को इस बाहुबली का जन्मदिन है। आइये आपको इनके जन्मदिन पर इनके जिंदगी से जुड़ी कुछ रोचक बात बताते है।

6000 लड़कियों का दिल तोड़कर, 44 साल के प्रभास आज भी है अकेले

प्रभास का जन्म 23 अक्टूबर 1979 को चेन्नई के एक फिल्मी परिवार में हुआ था। प्रभास 2015 से Forbes India Celebrity 100 की सूची में शामिल है। ‘बाहुबली’ और ‘बाहुबली 2’ दोनों फिल्मों ऐसी फिल्में थी, जिनने प्रभास की जिंदगी को एक दम बदलकर रख दिया। वह अचानक से देश के मोस्ट एलिजिबल बैचलर बन गए। इसके अलावा यह सात फिल्मफेयर पुरस्कार, एक SIIMA पुरस्कार और एक नंदी पुरस्कार भी प्राप्त कर चुके है।

‘बाहुबली 2’ में प्रभास की राजाओं जैसी पर्सनैलिटी से प्रभवित होकर लगभग 6000 से ज्यादा लड़कियों ने प्रभास को शादी के लिए प्रस्ताव भेजे थे। लेकिन इस मोस्ट एलिजिबल बैचलर ने उन सभी हसीनाओं के दिल तोड़ दिए। यह अभिनेता आज भी अपनी लाइफ में बिल्कुल अकेले है।

Exit mobile version