Parineeti Chopra Raghav Chadha Cocktail Party की तस्वीरें आई सामने, साड़ी में बेहद खूबसूरत लगीं परिणीति चोपड़ा

Parineeti Chopra Raghav Chadha Cocktail Party: अपनी कॉकलेट पार्टी में रॉयल लुक में नजर आए परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा। मनीष मल्होत्रा की डिजाइनर साड़ी में बेहद खूबसूरत लगीं परिणीति चोपड़ा।

Parineeti Chopra Raghav Chadha Cocktail Party: 24 सितंबर को उदयपुर के द लीली पैलेस में सम्पन्न हुई परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा की शादी पिछले कुछ महीनों से बेहद चर्चा में रही थी। सोशल मीडिया पर भी हर तरफ इस शादी के बेहद चर्चे हो रहे थे।

हाल ही में इस कपल की कॉकटेल पार्टी की तस्वीरें भी सामने आ गई है। बॉलीवुड इंडस्ट्री के मशहूर डिजाइनर मनीष मल्होत्रा ने खुद अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा की कॉकलेट पार्टी की इन तस्वीरों को शेयर किया है।

इन तस्वीरों में परिणीति ने बेबी पिंक कलर शिमरी साड़ी में एक्ट्रेस बेहद ही खूबसूरत लग रही हैं। परिणीति ने अपनी साड़ी के ऊपर केप के साथ ब्राइडल लुक कंप्लीट किया है। हैवी नेकलेस, मैचिंग चूड़े और मांग में सिंदूर के साथ परिणीती बला की खूबसूरत लग रही है।

अगर राघव चड्ढा की बात करें ब्लैक कलर के टक्सीडो में किसी प्रिंस से कम नहीं लग रहे थे। बता दें कि इस नए जोड़े की यह ड्रेस मनीष मल्होत्रा ने डिजाइन किया है।

अपनी कॉकलेट पार्टी में परिणीति और राघव का यह रॉयल लुक हर किसी को भा रहा है। उनके फैन्स उनकी इन फोटो पर अपना दिल हार बैठें हैं, उनकी निगाहें परिणीति और राघव से हट ही नहीं रही।

कुछ दिन पहले ही परिणीति ने अपनी मालदिव्स की तस्वीरें शेयर की थी। उन्होंने बताया था कि वह हनीमून ट्रिप पर नहीं बल्कि गर्ल्स ट्रिप आई है। अभी उनकी हनीमून की कोई प्लानिंग नहीं है।

Exit mobile version