Ranbir Kapoor और Shahid Kapoor के साथ डेट कर चुकी हैं नरगिस फाखरी, सालों बाद एक्ट्रेस ने शेयर किए अपने डेटिंग सीक्रेट्स

बॉलीवुड एक्ट्रेस नरगिस फाखरी कई सुरपरहिट्स फिल्मों में काम कर चुकी हैं। हाल ही में एक्ट्रेस ने अपने डेटिंग रूमर्स को लेकर कुछ सीक्रेट्स शेयर किए हैं, इसमें एक्ट्रेस ने रणबीर कपूर और शाहिद कपूर का भी नाम लिया है।

Nargis Fakhri Dating Rumours

Nargis Fakhri Dating Rumours: इम्तियाज अली की फिल्म Rockstar से बॉलीवुड में डेब्यू करने वाली नरगिस फाखरी ने अपनी पहली ही फिल्म से लोगों के दिलों में जगह बना ली। अपनी पहली फिल्म के बाद एक तरफ जहाँ नरगिस को फेम मिलने लगा, वही उनके बारे में बहुत सी अफवाहें भी सामने आने लगी। न्यूज और सोशल मीडिया पर उनके डेटिंग रूमर्स वायरल होने लगे।

इस दौरान उनका नाम कभी Ranbir Kapoor के साथ तो कभी Shahid Kapoor के साथ जोड़ा गया। हाल ही में एक्ट्रेस ने एक इंटरव्यू के दौरान अपनी लव लाइफ के बारे में बातचीत करते हुए, उन सभी रूमर्स के बारे में भी चर्चा की।

डेटिंग रूमर्स पर बोली नरगिस, “यह मुझे पागल कर देता था”

Nargis Fakhri ने अपने डेटिंग रूमर्स पर बात करते हुए कहती है कि, “यह मुझे पागल कर देता था। एक बार एक आर्टिकल आया था जिसमें कहा गया था कि मैं शाहिद कपूर के अपार्टमेंट में रह रही हूं। काश मैंने ये आर्टिकल सेव कर लिए होते और मेरी मां उनसे मिलने आती हैं। मुझे लोग मैसेज भेज रहे थे, ‘ओह, तुम्हारी माँ शहर में हैं?’ आख़िर क्या बात है, मेरी मां तो यहां कभी आईं ही नहीं। इसलिए, मुझे उस सब की आदत डालनी पड़ी।”

बता दें कि नरगिस फाखरी जल्द ही धीरज धूपर और दिव्या अग्रवाल के साथ वेब सीरीज “ततलूबाज” में दिखाई देने वाली है।

Exit mobile version