Movies Releasing In March 2024: मार्च का महीना सिनेमा प्रेमियों के लिए बहुत खास रहने वाला है। मार्च के पहले शुक्रवार से महीने के आखिरी शुक्रवार तक सिनेमा प्रेमियों के पास थ्रिलर समेत अलग-अलग जॉनर की फिल्मों का विकल्प मौजूद होगा। महीने की शुरुआत किरण राव की लापता लेडीज़ फिल्म से होगी। करीना कपूर, तब्बू और कृति सेनन की फिल्म ‘क्रू’ महीने के आखिरी शुक्रवार को रिलीज होगी। आइए जानते है कि कौन सी फिल्म किस दिन रिलीज होगी?
1 मार्च को होगी दो फिल्में रिलीज –
दिवंगत अभिनेता-निर्देशक सतीश कौशिक की आखिरी फिल्म ‘कागज 2’ 1 मार्च को रिलीज हो रही है। इस फिल्म का निर्देशन प्रकाश ने किया है. इसके अलावा इस फिल्म के साथ किरण राव की ‘लापता लेडीज’ भी रिलीज होगी। इसमें रवि किशन मुख्य भूमिका में हैं. आमिर खान की तरह किरण राव की फिल्म में भी भव्य सेट, बड़े कलाकार नहीं हैं। दो नवविवाहित जोड़े ट्रेन में चढ़ते हैं। दोनों दुल्हनों के चेहरे पर बड़े-बड़े घूंघट हैं। ट्रेन से उतरने की हड़बड़ी में वे दोनों कैसे गायब हो जाते हैं… और आगे क्या होता है? ये कहानी फिल्म ‘लापता लेडीज’ में दिखाई गई है। इसके साथ ही मानुषी छिल्लर और वरुण तेज के द्वारा अभिनीत, ‘ऑपरेशन वेलेंटाइन’ फिल्म भी 1 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। यह एक देशभक्ति फिल्म पर आधारित है।
8 मार्च को एक फिल्म होगी रिलीज –
‘शैतान’ और ‘डबल आईस्मार्ट’ 8 मार्च को बॉक्स ऑफिस पर भिड़ेंगी। जहां ‘शैतान’ में अजय देवगन और आर माधवन नजर आएंगे। संजय दत्त ‘डबल आईस्मार्ट’ में नजर आएंगे। शैतान के ट्रेलर ने सिनेप्रेमियों की उत्सुकता बढ़ा दी है। इसका ट्रेलर काफी डरावना है और इसमें माधवन विलेन के रोल में दिखे है।
15 मार्च को एक फिल्म होगी रिलीज –
पहले और दूसरे शुक्रवार की तरह मार्च का तीसरा शुक्रवार भी धमाकेदार रहने वाला है। सिद्धार्थ मल्होत्रा की फिल्म ‘योद्धा’ और अदा शर्मा की फिल्म ‘बस्तर: द नक्सल स्टोरी 15 मार्च को रिलीज हो रही है। फिल्म ‘योद्धा’ में सिद्धार्थ मल्होत्रा की एक रॉ एजेंट के भूमिका में नजर आएंगे ,साथ ही फिल्म में देशभक्ति की भावना के साथ आपको बेहतरीन एक्शन देखने को मिलने वाला है। फिल्म का ट्रेलर काफी दमदार है, जहां हर एक सीन में हाई ऑक्टेन एक्शन नजर आ रहा है। इसके साथ ही विपुल अमृतलाल शाह द्वारा निर्मित और सुदीप्तो सेन के निर्देशित अदा शर्मा की फिल्म ‘बस्तर द नक्सल स्टोरी’ का फैंस को बेसब्री से इंतजार है। इस फिल्म में अदा शर्मा कमांडो के रूप में नजर आएगी।
22 मार्च
22 मार्च शहीद दिवस के मौके पर फिल्म स्वातंत्र्यवीर सावरकर सिनेमाघरों में रिलीज होगी। वीर सावरकर के रूप में रणदीप हुड्डा का लुक काफी आकर्षक लग रहे है साथ ही साथ अभिनेत्री अंकिता लोखंडे भी फिल्म में मुख्य किरदार निभाते नजर आएगी। जिसकी वजह से फैंस के बीच फिल्म को लेकर एक्साइटमेंट और बढ़ गई है। यह फिल्म स्वतंत्रता सेनानी की उपाधि पाने वाले विनायक दामोदर सावरकर पर आधारित है।
29 मार्च
तब्बू, करीना कपूर खान और कृति सेनन स्टारर ‘क्रू’ रिलीज होने वाली है। इस फिल्म का निर्देशन राजेश कृष्णन ने किया है। फिल्म में दिलजीत दोसांझ और कपिल शर्मा मुख्य भूमिका में होंगे। दिलजीत दोसांझ अभिनीत, द क्रू व्यावसायिक विमानन की दुनिया से प्रेरित है और दर्शकों को एक रोमांचक यात्रा पर ले जाने को तैयार है। यह फिल्म व्यावसायिक विमानन की दुनिया पर आधारित है और दर्शकों को एक रोमांचक यात्रा पर ले जाने का वादा करती है। मलयालम एक्टर पृथ्वीराज सुकुमारन की फिल्म ‘आदुजीवितम’ को लेकर सोशल मीडिया पर काफी फेमस है,और जल्द ही इस फिल्म को थिएटर में देख पाएंगे। यह फिल्म 14 साल की कड़ी मेहनत, करोना और लॉक डाउन की चुनौतियों के बाद तैयार हुई फिल्म ‘आदुजीवितम’ (Aadujeevitham) का ट्रेलर रिलीज किया गया है जिसे देखकर आपके रोंगटे तक खड़े हो जाएंगे।