Mission Raniganj Movie Release Date: असली कहानी पर आधारित है, अक्षय कुमार की ‘मिशन रानीगंज’, जल्द रिलीज होगी फिल्म

करोड़ों की कमाई करने वाली ‘OMG 2’ के बाद अक्षय कुमार की एक और फिल्म रिलीज होने वाली है। इस फिल्म में अक्षय कुमार और परिणीति चोपड़ा मुख्य भूमिका निभाते हुए दिखाई देंगे। इससे पहले भी फिल्म ‘केसरी’ में इन दोनों की जोड़ी को फैन्स बड़े पर्दे पर देख चुके हैं।

Mission Raniganj Movie: 1989 के कोयला हादसे की कहानी

अक्षय कुमार स्टारर फिल्म ‘मिशन रानीगंज’ 1989 के कोल माइन एक्सीडेंट पर आधारित एक असली कहानी है। टीनू सुरेश देसाई के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म में देश और दुनिया को दहला देने वाले उस हादसे को दिखाया गया है, जो 1989 में पश्चिम बंगाल राज्य के रानीगंज में हुआ था। फिल्म इसी हादसे के रेस्क्यू मिशन से सम्बन्धित है। मूवी का नाम ‘कैप्सुल गिल’ फ़ाइनल हुआ लेकिन बाद में इसे बदलकर ‘द ग्रेट इंडियन रेस्क्यू’ कर दिया गया।इसके बाद भी वापस से मूवी का नाम बदलकर ‘मिशन रानीगंज: द ग्रेट भारत रेस्क्यू’ रखा गया।

1989 का कोल माइन एक्सीडेंट

रानीगंज में बहुत-सी कोयले की खदाने हैं। एक रात कुछ वर्कर्स ने वहां काम करते हुए किसी प्रकार का ब्लास्ट महसूस किया। इस ब्लास्ट के कारण पूरी खदान हिल गई और कोयला की खदान की बाहरी सतह क्रैक हो गई। सतह में दरार आने के कारण पानी बड़े तेज बहाव के साथ अंदर आ गया, जिससे कुछ मजदूरों की खदान में ही फसकर मौत हो गई। जबकि 65 बहुत समय तक अंदर ही फसे रहे। बस लिफ्ट के पास वाले मजदूर ही सुरक्षित रहे।

पानी का बहाव लगातार बढ़ने और कोई मदद न मिलने के कारण वहां फंसे लोगों की उम्मीद कम होती जा रही थी। उस समय उन्ही में से एक कर्मचारी जिनका नाम जसवंत सिंह गिल था। उन्होंने हिम्मत करके अपने सभी 65 साथियों को सही सलामत बाहर निकाला।

कब रिलीज होगी, “Mission Raniganj”

मिशन रानीगंज फिल्म का ट्रेलर 25 सितंबर को रिलीज हो चूका है और यह फिल्म 6 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इस फिल्म में Akshay Kumar, जसवन्त सिंह गिल की भूमिका निभाते हुए नजर आएंगे। जबकि Parineeti Chopra उनकी पत्नीका रोल निभाएंगी। फिल्म को लेकर एक्टर ही नहीं बल्कि उनके फैन्स भी काफी उत्साहित हैं।

Exit mobile version